लखनऊ के वीमेन पॉवर लाइन 1090 में बम की सूचना, मचा हड़कंप

लखनऊ के वीमेन पॉवर लाइन 1090 में बम की सूचना, मचा हड़कंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वमेन पॉवर लाइन 1090 मुख्यालय में बम सूचना से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने आनन-फानन में पूरे मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की भी मदद लेकर घंटो चेकिंग की गई, लेकिन पुलिस टीम उस समय बेहद हैरान रह गई जब उन्हें पता चला कि मुख्यालय में बम होने की सूचना फर्जी है। पुलिस अब फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। आपको बता दें, इसके पहले आगरा में स्थित ताजमहल में बम होने की सूचना मिली थी।

डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की भी ली गई मदद

लखनऊ पुलिस ने बताया कि, सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एक फोन कॉल आई, जिसमें किसी शख्स ने सूचना दी कि 1090 मुख्यालय में बम है। सूचना पाकर सभी पुलिसकर्मी सतर्क हो गए और 1090 मुख्यालय में घंटो चेकिंग की। चेंकिग में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की भी मदद ली गई, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला।

ताजमहल में भी बम होने की मिली थी सूचना

गौरतलब है कि ठीक इसी तरह से गुरुवार सुबह 7:30 बजे आगरा में ताजमहल के अंदर भी बम होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। सुबह करीब 9:30 बजे सीआईएसएफ ने ताजमहल परिसर से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला था। आगरा पुलिस ने बताया था कि चार मार्च को मोबाइल नंबर 8318881301 से 112 नंबर पर कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने बताया कि ताजमहल के पास बम रखा है जो कुछ ही देर में फट जाएगा।

गलत सूचना देने वाला किया गया गिरफ्तार

बम की सूचना प्राप्त होते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल के अंदर और आगरा पुलिस ने ताजमहल के बाहर जमकर बम की तलाश में जुटे थे, लेकिन इस दौरान कहीं भी कोई उन्हें बम नहीं मिला था। सर्च ऑपरेशन के बाद ताजमहल को फिर से करीब साढ़े 12 बजे पर्यटकों के लिए खोला गया। वहीं पर्यटकों दहशत ने फैले इसलिए उनके पूछने पर उसने कहा कि कि सीआईएसएफ ने मॉक्ड्रिल की है। इसके बाद भी सीआईएसएफ ने विशेष सतर्कता बढ़ा दी, साथ ही आगरा पुलिस ने भी ताजमहल के बाहर पहले से अधिक चौकन्नी रही। ताजमहल परिसर के तीन गेटों पर ताले भी डाल दिए गए थे। वहीं पुलिस ने 112 नंबर पर तालमहल में बम की गलत सूचना देने वाले शख्स की लोकेशन ट्रेस की तो पहले अलीगढ़ और बाद में फिरोजाबाद आई जहां से उसे अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी शख्स का नाम विमल कुमार सिंह है और उसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share this story