जबरन घूस लेने वाले आबकारी इंस्पेक्टर पर दर्ज हो सकता है मुकदमा

जबरन घूस लेने वाले आबकारी इंस्पेक्टर पर दर्ज हो सकता है मुकदमा

State Crime News Gonda -फर्जी मुकदमे में फंसाने के प्रयास करने वाले आबकारी विभाग के भ्रष्ट आचरण के आरोपी राजकुमार यादव आबकारी इंस्पेक्टर गोंडा व अन्य 4 आबकारी विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू हो गई है पीड़ित मीना देवी ने अवैध रूप से उगाही करने वाले इंस्पेक्टर सहित आरक्षी अमित कुमार आरक्षी रैना बानो सहित दीवान आशाराम और सर्वेश तिवारी के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा कायम करने के लिए सीजेएम न्यायालय गोंडा में प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर संबंधित थाने से पुलिस रिपोर्ट मांगी गई है ।





मीना देवी ने आरोप लगाया है कि प्रार्थी अनुसूचित जाति खटिक से संबंधित है प्रार्थिनी ने कहा आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार यादव व अन्य लोगों द्वारा दिनांक को जबरन घर पर यह आरोप लगाते हुए उठा लिया गया था कि वह अवैध व्यवसाय सर आपका करती है प्रार्थी द्वारा बार-बार सफाई देने के बावजूद आबकारी विभाग के भ्रष्ट राजकुमार यादव अन्य लोगों के साथ में आए और जबरदस्ती प्रार्थिनी को अपने साथ में लेकर चले गए बाद में प्रार्थनी से रैना बानो नाम की आरक्षी ने रुपये 20000 की मांग की प्राथमिक के पास में पैसे ना होने के कारण उसके द्वारा कहा गया कि वह उसका मंगलसूत्र ले ले लेकिन प्रार्थिनी के भाई द्वारा व्यवस्था करके रैना बानो आरक्षी को ₹18000 दिए गए ।

उसके उपरांत प्रार्थिनी को छोड़ा गया और बाकी ₹2000 के लिए बार-बार फोन दीवान द्वारा किया जाता रहा इस बारे में प्रार्थिनी के द्वारा घर आने के बाद में विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई , परंतु कहीं भी कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई अंततः प्राथमिक द्वारा विधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए पहले पुलिस विभाग के अधिकारियों थाने पर एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया परंतु वहां से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत ना होने के कारण माननीय सीजेएम न्यायालय गोंडा में वाद दायर किया गया जिस पर सीजेएम न्यायालय द्वारा पुलिस रिपोर्ट मांगी गई है ।

Share this story