AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष समेत अब्दुल मन्नान व अन्य पर मुकदमा

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष समेत अब्दुल मन्नान व अन्य पर मुकदमा

State News UP -यूपी के बलरामपुर जिले में बिना अनुमति के सम्मेलन करना एआईएमआईएम के नेताओं को भारी पड़ा। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली समेत लगभग 6 दर्जन से अधिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमें 6 लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में पीस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उतरौला विधानसभा से एआईएमआईएम के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर अब्दुल मन्नान भी शामिल हैं।




बता दें कि रविवार को कोतवाली उतरौला क्षेत्र के एक होटल में एआईएमआईएम की ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली द्वारा एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई थी। यह सम्मेलन उतरौला विधानसभा से एआईएमआईएम प्रत्याशी घोषित करने के लिए किया गया था। उतरौला कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि जब वह अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तो उन्होंने डुमरियागंज रोड पर स्थित एक होटल पर भीड़ एकत्र देखी। पूछताछ के दौरान पता चला कि उतरौला विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर अब्दुल मन्नान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली भी मौजूद थे।

कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

एआईएमआईएम द्वारा आयोजित सम्मेलन में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई। यहां बिना किसी अनुमति के 70 से 80 लोगों की भीड़ इकट्ठे थी। सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था और बिना उचित दूरी बनाए एआईएमआईएम पार्टी के सम्मेलन में शामिल थे। जिससे कोरोना महामारी फैलने की प्रबल संभावना है। जिले में धारा 144 भी लागू है जिसका भी आईएमआईएम द्वारा धज्जियां उड़ाई गई। सब इस्पेक्टर उमेश सिंह द्वारा सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह ने दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए मुकदमा लिखे जाने का आदेश दिया।

सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर प्रदेश अध्यक्ष सहित 80 लोगों का मुकदमा दर्ज

सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह की तहरीर पर उतरौला विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर अब्दुल मन्नान, एआईएमआईएम एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, उतरौला नगर के अध्यक्ष नूरुद्दीन, कार्यकर्ता मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शाहिद तथा निजी होटल के मैनेजर मुजीब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त 70-80 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इन लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम जैसी गंभीर धाराएं भी लगाई गई हैं। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया की पत्रकार वार्ता के नाम पर निजी होटल में एक पार्टी के द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में भारी भीड़ इकट्ठा थी। लेकिन इस सम्मेलन की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। भीड़ में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इस मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली उतरौला में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Share this story