CM Yogi Adityanath ने कहा शुद्ध पेयजल से कई बीमारियों का अंत

CM Yogi Adityanath ने कहा शुद्ध पेयजल से कई बीमारियों का अंत

uttar pradesh cm yogi adityanath ने कहा कोविड-19 महामारी के कारण 'मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला' का आयोजन स्थगित कर दिया गया था।

Cm yogi adityanath ने कहा स्वास्थ्य मेले की उपयोगिता एवं लोकप्रियता को देखते हुए वर्ष 2021 में कोविड-19 से बचाव की समस्त सावधानियों को अपनाते हुए इसे जनहित में पुनः प्रारंभ किया गया है।

प्रत्येक रविवार आयोजित होने वाला 'मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला', प्रदेश के असेवित एवं दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिएUPGovtद्वारा प्रारंभ किया गया।

इस वर्ष जनवरी माह में इससे 10 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।

नगरीय क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, स्वच्छता के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति JE/AES की 60% समस्या का समाधान करने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है।हम सभी को स्वच्छता की ताकत को महसूस करना होगा।

नगरीय क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, स्वच्छता के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति JE/AES की 60% समस्या का समाधान करने में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है।हम सभी को स्वच्छता की ताकत को महसूस करना होगा।cm yogi adityanath ने कहा कि

इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण होना संभव हुआ जब 'स्वच्छ भारत मिशन' में आदरणीय प्रधानमंत्री जी की अनुकंपा से खुले में शौच से मुक्ति का एक वृहद अभियान चला।

आज उसका परिणाम है कि 'स्वच्छ भारत मिशन' के साथ ही 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत 'हर घर नल' योजना को भी सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है।

AES एवं JE के खिलाफ जंग में UPGovtआपके साथ है।राज्य से ब्लॉक स्तर तक अंतर्विभागीय समितियों को संचालित कर वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष माहवार विस्तृत कार्ययोजना व रणनीति के माध्यम से JE एवं AES के खतरे को दूर करने के लिए 'दस्तक अभियान' जैसी अनेक अभिनव पहलों को लागू किया गया है।

मुझे प्रसन्नता है कि विगत 4 वर्षों में UPGovtने अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त की है।

मैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व सभी संबंधित विभागों के साथ ही इस मिशन में सहभागी सभी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए अभिनंदन करता हूं।


Share this story