cm Yogi aditynath का सदन में टोपी पहनने पर तंज ,क्या घर में भी पहनते होंगे

cm Yogi aditynath का सदन में टोपी पहनने पर तंज ,क्या घर में भी पहनते होंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोपी पहन कर आने वाले को गुंडे की संज्ञा दी और यह उन्होंने उस समय कहा जब सदन चल रहा था उन्होंने राजयपाल के अभिभाषण पर विपक्ष द्वारा हंगामा किये जाने को बेहद ही शर्मनाक बताया और कहा की इसी तरह के आचरण से नेताओं की छवि ख़राब हुई है और अब यह सोचने की बात है की नेताओं को आचरण सुधरने की जरुरत है |

उन्होंने कहा की विपक्ष के नेताओं को बलिया जाने के लिए लम्बा रास्ता अपनाते हैं और डरते हैं की कहीं गलती से बीच में अयोध्या न पड़ जाये |

सीएम योगी ने काह की सदन में एक अजीब से परम्परा चली है पिली टोपी हरी टोपी पाह कर आने की परम्पपरा शुरू हुई है पता नहीं यह घर में पहनते हैं या नहीं उन्होंने कहा की अगर साफा पहन कर आते तो अच्छा लगता |



उन्होंने कहा की नेताओं की छवि इतनी ख़राब हो गई है की एक नेता के ट्रेन में बैठते ही लोगों ने उसे मारना शुरू कर दिया|

बजट सत्र को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी नई कहा की कोविद के दौरान किसी भी चीज की कमी नहीं होने पाई और क्षमता से अधिक काम किया और विधायकों ने अपनी निधि को समर्पित कर दिया और यही कारण है की सबसे ज्यादा टेस्टिंग कोविद के दौरान किया गया जो की देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग किया गया |

Share this story