सिलेंडर रख बीच रास्ते पर बैठ गए कांग्रेसी पुलिस से हुई झड़प

सिलेंडर रख बीच रास्ते पर बैठ गए कांग्रेसी पुलिस से हुई झड़प

अयोध्या:(रिपोर्ट:अभिषेक गुप्ता) जिला युवा कांग्रेस कमेटी के द्वारा घरेलू गैस,पेट्रोल,डीज़ल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के आह्वाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के विरोध किया।और अपने कार्यालय कमला नेहरू भवन एकत्रित होकर एक जुलूस निकालकर केंद्र सरकार विरोधी नारा लगाते हुऐ।अपने कार्यालय से जिला मुख्यालय के लिए कूच किया।

वहीं रिकाबगंज चौराहे पर पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई विरोध किया उसके बाद सिलेंडर रखकर चौराहे पर बैठ गए।पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं से अपना धरना समाप्त करने की अपील की,परंतु अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह रिकाबगंज चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियो से ज्ञापन लेकर उनके धरने को समाप्त कराया।





ज्ञापन देने के बाद धरना समाप्त किया वहीं जिला युवा कमेटी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि घरेलू गैस सिलेण्डर,पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करना समझ से परे है क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस के दामों में भारी कमी हुई है। इसके बाद भी सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों को परेशान करके रख दिया है। कहा कि ऐसे में सरकार को बढ़े हुए मूल्य को वापस लेना होगा।




Share this story