Coronavirus Avian Influenza Bird Flu जैसी बीमारियों की जांच अब UP में

Coronavirus Avian Influenza Bird Flu जैसी बीमारियों की जांच अब UP में

Coronavirus avian influenza Virology lab uttar pradesh lucknow news -उत्तर प्रदेश अब जल्द ही वायरोलॉजी के मामले में आत्मनिर्भर होने जा रहा है अभी तक करो ना और बर्ड फ्लू जैसे जो भी बीमारियां होती थी अगर उस में कहीं भी कोई जांच होनी होती थी तो इस बारे में Pune Institute में उसको भेजा जाता था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में ही रहमान खेड़ा में पुणे जैसी वायरोलॉजी लैब बनाने के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है और माना जा रहा है कि रहमान खेड़ा के पास में हबीबपुर दुगोली और जिला मऊ गांव में जमीन किसके बारे में चिंतित भी कर ली गई है .

सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक जो समय लगता था कि अगर कोरोनावायरस या बर्ड फ्लू जैसी कोई भी संक्रामक बीमारियां(Viral infections decease) है उसकी जांच होनी होती थी पुणे के lab में भेजी जाती थी और इसमें काफी समय होता था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ही लखनऊ में आने वाले समय में अगर इसकी पुणे जैसे ही तर्ज पर जांच की जाती है जिसके लिए सरकार ने प्रयास कर दिया है तो आने वाले समय में कोई भी वायरल इंफेक्शन होता है तो उसकी जांच के लिए पुणे इंस्टीट्यूट में नहीं भेजना पड़ेगा और लखनऊ में ही सारी जांच हो जाएगी.

जिससे उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य के मामले में भी उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर (aatmnirbhar) हो सकता है और जांच के लिए दायरा भी बढ़ाया जा सकता है वायरल इन्फेक्शन जितने भी हैं उनकी जांच की जा सकती है अभी जो खबरें आ रही हैं उसमें यह बताया जा रहा है कि 50 एकड़ में यह वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट बनेगा जिसमें का निर्माण किया जाएगा और वहां वायरल इन्फेक्शन से संबंधित है यह होगा कि उत्तर प्रदेश के जो साइंटिस्ट है उन्हें नहीं भेजना पड़ेगा और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ही वायरल इन्फेक्शन से संबंधित जांच हो जाएंगे .

अभी खैर इसमें समय लगेगा क्योंकि 50 एकड़ की जमीन चिन्हित कर ली गई है इसका निर्माण होगा तो आने वाले कुछ वर्षों बाद उत्तर प्रदेश वायरोलॉजी इंफेक्शन की जांच के संबंध में आत्मनिर्भर भी बन सकता है।


Share this story