Covid 19 latest news -Dry Run Smt.Shruti DM Balrampur ने लिया जायजा

Covid 19 latest news -Dry Run Smt.Shruti DM Balrampur ने लिया जायजा

State NewsUP बलरामपुर। जिले में सोमवार को 12 अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन(vividh vaccination ) का ड्राई रन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ड्राई रन के लिए गठित 30 टीमों ने लगभग 450 स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने अस्पतालों में जाकर कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि 16 जनवरी से कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।

सोमवार को तीन जिला अस्पताल व नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुन: कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया। इस दौरान सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कोविड वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया।

वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति अधिकारियों के साथ साढ़े दस बजे के करीब संयुक्त जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर डीएम को सारी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली। अस्पताल के सीएमएस डा. नानक शरन ने डीएम को कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन से संबंधित व्यवस्थाओं से अवगत कराया। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में एक टीम द्वारा 15 लोगों के साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया है।

इस दौरान सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह, अस्पताल के पैथालॉजिस्ट डा. एपी मिश्रा, रेडियोलॉजिस्ट डा. एके यादव, डा. गिरधर चौहान, डा. अवधेश कौशल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। इसी तरह डीएम ने जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। यहां के सीएमएस डा. एके श्रीवास्तव ने डीएम को सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया।





वैक्सीनेशन के लिए तीन अलग-अलग रूम बनाए गए थे। पूरे प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीन को लाने, रखने व लगाने का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा था। इसके बाद डीएम जिला महिला अस्पताल पहुंची। यहां पर पिछले पांच जनवरी को ड्राई रन के दौरान अव्यवस्था मिलने पर डीएम ने सीएमएस को फटकार लगाई थी। इस बार जिला महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के दौरान व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। महिला अस्पताल की सीएमएस डा. विनीता राय ने बताया कि अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया। सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफल तरीके से किया गया।

ड्राई रन के लिए 30 टीमों का गठन किया गया था। इसके अलावा तीन विभागों के 37 नोडल अधिकारी नामित किए गए थे। जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया है। बताया कि डमी पोर्टल पर ड्राई रन से संबंधित सूचनाएं अपलोड की गई हैं। साथ ही देर शाम इसकी समीक्षा की गई। जहां पर थोड़ी-बहुत कमियां पाई गई हैं, उसे दुरुस्त कराने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया गया है।

सीएचसी श्रीदत्तगंज की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई डीएम


डीएम श्रीमती श्रुति कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज भी पहुंची। इस दौरान सीएचसी पर डीएम को सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। सीएचसी अधीक्षक डा. सुजीत कुमार पांडेय ने डीएम को वैक्सीनेशन के ड्राई रन के संबंध में जानकारी दी, जिससे डीएम संतुष्ट नजर आई।

उन्होंने सीएचसी की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए अधीक्षक व स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना की। डीएम श्रुति ने बताया कि सीएचसी पर डाई रन के दौरान व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली। जिन जगहों पर उन्होंने ड्राई रन का निरीक्षण किया। लगभग सभी जगहों पर स्थिति संतोष जनक पाई गई। डीएम ने कहा कि छोटी-छोटी कुछ कमियां जरूर मिली, जिसे सुधारने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैक्सीन आने के पूर्व सारी व्यस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएचसी श्रीदत्तगंज के निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह, अपर सीएमओ डा. एके सिंघल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण वर्मा, अधीक्षक डा. सुजीत पांडेय व डा. अमित व डा. संजय सहित तमाम लोग मौजूद थे।


कोविड-19 की वैक्सीन कब आएगी?

दो दिन में आ जाएगी जिले में कोविड वैक्सीन आने वाले दो दिनों में जिले में कोरोना रोधी वैक्सीन आ जाएगी। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू होना है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में जिले में कोविड की वैक्सीन आ जाएगी। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए 14 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। वैक्सीन को रखने और ले जाने के दौरान पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रख-रखाव के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा। इसके लिए फ्रीजर आदि की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही बायोमेडिकल बेस्ड के निस्तारण के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है।

कोल्ड चेन हाउस का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

जिला मुख्यालय पर सीएमओ कार्यालय कैंपस में कोविड वैक्सीन के लिए बना मुख्य कोल्ड चेन हाउस पूरी तरह से तैयार है। कोल्ड चेन हाउस का डीएम श्रुति व एसपी हेमंत कुटियाल ने पहुंच कर जायजा लिया। सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के कोल्ड चेन प्वाइंट का उच्चाधिकारियों ने जायजा लिया है। बताया कि डीएम व एसपी को सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 व दो जिला अस्पतालों में कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। सभी की निगरानी करा ली गई है। वैक्सीन आने के बाद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसके रख-रखाव का पूरा इंतजाम कर लिया गया है।

वैक्सीन को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह

सबसे पहले किसे लगेगी COVID-19 वैक्सीन?

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने आम जनमानस को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस महामारी से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। अब जब जनवरी से कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा, तो इसकों लेकर जिले वासियों में भारी उत्साह है। पहले चरण में करीब साढ़े आठ हजार वैक्सीन जिले में आएगी। जिसे सबसे पहले सरकारी व पंजीकृत निजी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। लोगों का कहना है कि कोरोना रोधी वैक्सीन इस महामारी से निजात दिलाने में सार्थक सिद्ध होगी। जिले के बुद्धिजीवियों का कहना है कि देश की कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर लोगों में किसी प्रकार की भ्रांति नहीं होनी चाहिए। लोग सुरक्षित जीवन के लिए वैक्सीनेशन में अपना पूरा सहयोग दें। कोरोना को हराने और भारत को जिताने में आम जनमानस भागीदार बने।

वैक्सीन के लिए आएंगे सात फ्रीजर

कोविड वैक्सीन के लिए जिले में कल तक सात फ्रीजर आए जाएंगे। अपर सीएमओ डा. एके सिंघल ने बताया कि कोविड वैक्सीन दो दिनों में जिले में पहुंच जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से सात फ्रीजर स्वीकृत किए गए हैं। इसमें दो डीप फ्रीजर हैं तथा पांच आईएलआर फ्रीजर हैं। फ्रीजर को रिसीव करने के लिए यहां से टीम को भेज दिया गया है। फ्रीजर आने के बाद वैक्सीन को इसी में सुरक्षित रखा जाएगा।

Share this story