ठण्ड से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम न होने से लगातार पशुओं की मौत

ठण्ड से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम न होने से लगातार पशुओं की मौत

State News UP -गोण्ड़ा/मुजेहना । ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खौदी में नहर किनारे बनी गौ शाला में इलाज अथवा ठण्ड से बचाने के लिए समुचित ब्यवस्था ना होने के कारण विगत दिनों से लगातार पशुओं की मौत हो रही है सोमवार को भी एक गाय आश्रय केंद्र में मृत पाई गयी, वहां पर मौजूद अदद एक कर्मचारी से जब उसकी मौत की वजह जानी गयी तो उसने बताया की कई दिनों से गाय बीमार चल रही थी यहां ठंड से बचाने का भी कोई इंतजाम नही है इन्ही अभावों के चलते गाय की मौत हुयी है।



इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान खौदी राम बरन वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस आश्रय केंद्र का संचालन दिसम्बर माह की दो तारीख को किया है अभी यहां संसाधनों का आभाव है अधिकारियों से बात चीत कर कमियां दूर करने की कोशिश की जा रही है।

बताते चलें की करीब दो वर्षो तक इस गौ आश्रय केंद्र का निर्माण चलता रहा नहर के किनारे होने की वजह से बरसात का पानी जमा होने के कारण नाद और वाल बाउंडरी सहित शिलान्यास का फाउंडेशन तक ढह गया था जिसकी खबरे चलने के बाद पुनः निर्माण करवा कर आनन फानन में इसका संचालन शुरू करवा दिया गया किन्तु अभी तक गेट पर आश्रय केंद्र का नाम स्थान आदि अंकित नही हो पाया है।

भारी अब्यवस्थाओं के बीच आश्रय केंद्र का संचालन कराये जाने से यहां अब पशुओं के मरने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Share this story