देसी नवाजुद्दीन ने पुलिस से कहा- मुझे थाने में रख लो, वीडियो वायरल

देसी नवाजुद्दीन ने पुलिस से कहा- मुझे थाने में रख लो, वीडियो वायरल

ृसोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है और मजाकिया अंदाज में लिखा है-' मिलिए @Nawazuddin_S के देसी संस्करण से @112 सदैव आपकी सेवा में तत्पर'।



शराब की लत से परेशान होकर किया था पुलिस को फोन

दरअसल, वीडियो में दिख रहे शख्स में हल्की एक हल्की झलक एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की है। शख्स का चेहरा नुकीला और हल्की दाढ़ी वाला है। वायरल हुए वीडियो में यह शख्स शराब के नशे में दिख रहा है। वीडियो में हुई बातचीत से पता चलता है कि, उसने शराब के नशे में तीन-तार बार 112 नंबर पर कॉल किया था। इसकी फोन कॉल्स पर पुलिसवाले भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने पहुंचकर शख्स से जब बुलाने की वजह पूछी तो उसने कहा कि वह शराब का लती है, वह शराब की लत से बहुत परेशान हो चुका है। 10-12 दिन उसे थाने में रख दो तो शराब की लत छूट जाएगी। जिस पर एक पुलिसकर्मी ने उससे पूछा क्या थाने में रहकर शराब की लत छूट जाएगी? तो उसने कहा, जी हां, छूट जाएगी क्योंकि वहां शराब पीने को मिलेगी ही नहीं। उसने कहा थाने में बड़े अफसर लोग होते हैं। 10-12 दिन वहां रहेंगे तो शराब की आदत छूट जाएगी।

थाने जाने की करता रहा जिद

वहीं जब पुलिसवालों ने कहा तुम्हें नशामुक्ति केंद्र में छोड़ा जाएगा तो वह इससे इससे मना करता रहा और थाने जाने की जिद करता रहा। उसका कहना था थाने बड़े अफसर होते हैं जिनकी वजह से वहां शराब मिलेगी ही नहीं। वीडियो में शख्स काफी परेशान और बेबस नजर आ रहा है और किसी तरह से अपनी शराब की बुरी लत छुड़ाना चाहता है। वह पुलिस वालों से काफी आदर के साथ बातचीत कर रहा है।

Share this story