Divya Giri Taekwando Players बलरामपुर से लेकर नेशनल तक जीते मैडल

Divya Giri Taekwando Players बलरामपुर से लेकर नेशनल तक जीते मैडल

Taekwando player uttar pradesh balrampur news बलरामपुर। (वैैैभव त्रिपाठी) यूपी के बलरामपुर की बेटियां जिले का नाम देश के साथ साथ विदेशो में भी रोशन कर रही है।जब भी उन्हें मौका मिला है खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

आज हम बात कर रहे हैं मध्यम वर्गीय परिवार की ऐसी बालिका का जिसने ताइक्वांडो में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर लोगों के लिए प्रेरणा बनी और एक मिसाल कायम किया कि इस पिछड़े क्षेत्र की लड़कियां भी किसी भी तरह कम नहीं है।ताइक्वांडो खिलाड़ी दिव्या गिरी के अंदर छिपी खेल की प्रतिभा को पहचान कर उनके पिता ने ताइक्वांडो के लिए प्रशिक्षण दिलाना शुरू किया वर्ष 2007 में ताइक्वांडो की शुरुआत कर दिव्या गिरी सफलता की अनेक सीढिया चढ़ती गई।

दिव्यागिरी ताइक्वांडो प्लेयर का कैरियर पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़े

बलरामपुर में कांस्य पदक जीतकर दिव्या ने अपने अभियान की शुरुआत की जिसके बाद

  • स्कूल गेम में स्वर्ण पदक,
  • गोवा में नेशनल गेम में स्वर्ण पदक, फैजाबाद स्कूल गेम में स्वर्ण पदक,
  • लखनऊ स्टेट में रजत पदक, रोहतक हरियाणा में स्वर्ण पदक,
  • सीनियर स्टेट गेम आगरा में स्वर्ण पदक सहित अनेक पदक जीत कर जिले का एवं प्रदेश का नाम रोशन किया।
  • दिव्या ने देश के साथ साथ विदेशो में आयोजित प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग किया है और जिले का नाम रोशन किया है।

दिव्यागिरी ने कहा समाज मे स्थान बनाना है तो प्रशिक्षक जियाउल हशमत ने भी प्रतिभा को पहचान कर तराशने का बखूबी काम किया जिससे दिव्या गिरी ताइक्वांडो के कीर्तिमान को छूती गयीं । ताइक्वांडो खिलाड़ी दिव्या गिरी जिले में बालिकाओं के शिक्षा व खेल प्रति बढ़ावा देने में अभिभावकों का लड़कियों के प्रति सोच को बदलने को विवश किया और आज जिले में विभिन्न खेलों में लड़कियां आगे आ आ रही हैं। दिव्या गिरी ने बताया कि हम सभी अभिभावकों व बच्चियों से यही कहते हैं कि समाज में अपना मुकाम बनाना है तो पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़े आज सरकार भी खेल को प्रोत्साहन दे रही है खेल के द्वारा समाज में ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।

फ़ोटो-ताइक्वांडो खिलाडी दिव्या गिरी

Share this story