डॉ अनिता मिश्रा को इंकलाब फाउंडेशन ने किया सम्मानित

डॉ अनिता मिश्रा को इंकलाब फाउंडेशन ने किया सम्मानित

Gonda medical news । जनपद मुख्यालय पर गोण्डा मेडिकल सेंटर की संस्थापिका डॉ. अनीता मिश्रा द्वारा निसंतान दम्पतियों की सूनी गोद को हरा-भरा करने के लिए गोनार्द इंस्टिट्यूट ऑफ फर्टीलिटी ट्रीटमेंट सेंटर (गिफ्ट) की स्थापना करने पर श्री सर्वेश्वरी विद्यापीठ, नट्वीरपुरम के प्रशासक रजनीश पाण्डेय "नन्दन" व इंकलाब फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा डॉ. अनीता मिश्रा को उनके संस्थान पर पहुंच कर सम्मानित किया गया।

रजनीश पांडेय "नंदन" ने कहा कि जहां यह देवीपाटन मंडल के लिए यह एक बड़ा सौगात है वही जनपद वासियों के लिए बहुत गौरव की बात है । छात्रनेता अविनाश सिंह ने जिले में आईवीएफ सेंटर लाने के लिए बधाई दी है ।

इंकलाब फाउंडेशन के उपाध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने कहा कि यह हमारे गर्व का विषय है इसके लिए डॉ अनिता मिश्रा व डॉ पुण्योदय मिश्रा ने जनपद वासियों को "गिफ्ट" की स्थापना कर सौगात दियाहै । गोण्डा मेडिकल सेंटर के संस्थापिका डॉ अनीता मिश्रा ने इकबाल फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह फाउंडेशन जिले में सबसे सक्रिय सामाजिक संगठन है जो गरीबों के लिए कार्य करता है ।

इस मौके पर फाउंडेशन के संरक्षक अरुण सिंह, प्रतिभा सिंह, छात्र नेता समाजसेवी व इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, रजनीश पाण्डेय "नन्दन", शिवांजली पाण्डेय, निधि त्रिपाठी एडवोकेट, आलोक "विश्वास" इत्यादि उपस्थित रहे ।

Share this story