अचानक नहर में पानी आने से नहर कटी,सैकड़ों बीघा खेत में लगी फसल डूबी

अचानक नहर में पानी आने से नहर कटी,सैकड़ों बीघा खेत में लगी फसल डूबी

State News UP Gonda (राजेन्द्र तिवारी)गोंडा। जिले मे विभागीय लापरवाही का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। लिदेहना गैलन ग्रंट दुर्जनपुर गांव की सीमा पर बह रही नहर कट गई। जिससे करीब 2500बीघा फसल जलमग्न हो गयी। नहर में अभी मिट्टी पटाई व मरम्मत का कार्य चल रहा था पर एकाएक नहर में पानी आ जाने से किसानो की फसलें जलमग्न हो गयी.




नवाबगंज विकासखंड के लिदेहना ग्रंट गैलन ग्रंट व दुर्जनपुर गांव की सीमा पर नहर में अचानक पानी आ जाने से इन गांवों के सैकड़ों किसानों के करीब 2500बीघा फसल जलमग्न हो गयी,इस घटना के बाबत ग्रामीण सुलेमान ने बताया कि आज सुबह अचानक पानी आ जाने से इस पास के गांव के किसानों के उपर आफत आ गयी ,लोगों ने बताया कि शहर के किनारे मिट्टी पटाई का कार्य के साथ साथ मरम्मत का कार्य चल रहा था अचानक पानी आ जाने से नहर के किनारे के बसे गांव लिदेहना दुर्जनपुर गैलन ग्रंट सरायखत्री के सीमा के किसानों की फसल जलमग्न हो गयी .





इन किसानों के फसलौ का नुक़सान नहीं होता अगर जिम्मेदारी से जिम्मेदार ध्यान दिये होते टिकरी जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने बताया कि नहर विभाग के लोगों की इस गैरजिम्मेदाराना रवैया से किसानों का नुक़सान हुआ है इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी तथा किसानों को उनका उचित मुवाजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।नहर कटने के बाद ग्रामीण व विभाग के लोग नहर की मरम्मत करने में जुटे हुए हैं।

Share this story