राज्यमंत्री ने सांई आभा मेटरनिटी हास्पिटल का किया उद्घाटन

राज्यमंत्री ने सांई आभा मेटरनिटी हास्पिटल का किया उद्घाटन

State News UP -रिपोर्ट@शिवकेशशुक्लशुकुल बाजार- अमेठीशुकुल बाजार विकास खण्ड स्थित इन्हौना रोड़ पर साँई आभा मैटरनिटी सेन्टर (अस्पताल )का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने किया उद्घाटन के दौरान सुरेश पासी ने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है जो मौजूदा समय में कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में चिकित्सकों ने इसे और अधिक सार्थक किया है जो दिन रात चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सक मरीजों का ईलाज करके उनको नई जिन्दगी दे रहे है.

वही पण्डित केपी त्रिपाठी स्मारक चिकित्सालय पूरे लाला रानीगंज की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेयी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शारीरिक फिटनेस स्वस्थ्य होने का मात्र एक आधार नहीं है बल्कि स्वस्थ्य होने का मतलब मानसिक और भावनात्मक रूप से फिट होना है और स्वस्थ्य रहना आपकी समग्र जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए ।इस मौके पर जि0प0स0 विमलेश सरोज ,डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी, बीजेपी नेता दया शंकर यादव, राजकुमार त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि अजय त्रिपाठी,सोनू यज्ञसैनी, अभय सिंह मटियारी, भीम चौबे, एमपी सिंह, आरती यादव, रूबी ,अंजुम बानों ,करिश्मा, रवि , जितेन्द्र सिंह दीपचंद कौशल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Share this story