गोंडा देहात कोतवाली पुलिस पर बड़ा आरोप हत्या मामले की तहरीर ही बदल दी

गोंडा देहात कोतवाली पुलिस पर बड़ा आरोप हत्या मामले की तहरीर ही बदल दी

हत्या मामले में पुलिस पर तहरीर बदलने का पीड़ित ने लगाया आरोप

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

State News Gonda -गोण्डा । जनपद के थाना कोतवाली देहात के सालपुर पुलिस चौकी अंतर्गत खमरिया हरबंस निवासी रामफेर पुत्र रामसमुझ ने पुलिस पर तहरीर बदलकर एफ आई आर दर्ज करने का आरोप लगाया है । पीड़ित रामफेर द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शपथ पत्र देकर बेटे के हत्या के मामले में अन्य अभियुक्तों का नाम एफ आई आर में बढ़ाने के लिए गुहार लगाई है ।

क्या है पूरा मामला

कोतवाली देहात के सालपुर पुलिस चौकी अंतर्गत खम्हरिया हरबंस निवासी रामफेर पुत्र रामसमुझ के बेटे की हत्या 10 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे के करीब गांव के उत्तर चमदई नाले के तरफ घास काटने जाते समय की गई थी । रामफेर का आरोप है कि हत्या मामले में मेरे द्वारा पुलिस को यह बताया गया था कि मेरे बेटे की हत्या रामबरन पुत्र राम गरीब, राजबहादुर पुत्र राम गरीब, अनिरुद्ध उर्फ भूरे पुत्र राजबहादुर, राम कृपाल पुत्र राजबहादुर भगवानदीन पुत्र रामबरन व बालक राम पुत्र छेदी साकिन रामवापुर गोविंदा थाना कोतवाली इटियाथोक के द्वारा सामूहिक रूप से मिलकर के की गई है मेरे द्वारा पुलिस को दिए लिखित तहरीर को पुलिस द्वारा फाड़ दिया गया और दूसरी तहरीर लिखवा कर केवल दो लोगों का ही नाम f.i.r. में दर्ज किया गया है।

मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं मेरी तहरीर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचरित्र मौर्या ने लिखा था। रामचरित्र मौर्या का भी कहना है कि मेरे द्वारा लिखी गई तहरीर को पुलिस ने फाड़ दिया है और दूसरी तहरीर लिखवा करके उसमें केवल दो लोगों का ही नाम लिखवाया गया है जो एफ आई आर में अंकित है।





रामफेर ने बताया की पुलिस द्वारा मुझे एफ आई आर की कॉपी देते समय यह कहा गया कि इसे चुपचाप तुम अपने घर जा कर के रख लो किसी को दिखाना नहीं जब मैंने एफ आई आर की कॉपी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचरित्र मौर्या को दिखाया तो उन्होंने कहा कि इसमें तो केवल दो ही लोगों का नाम है बाकी लोगों का नाम नहीं है पुलिस ने पहली तहरीर फाड़ दी है और दूसरा जो उन्होंने 2 लोग का नाम लिखवाया था उसी पर एफ आई आर दर्ज कर लिया है । पुलिस विपक्षियों से मिलकर के बाकी लोगों का नाम निकाल दी है इसलिए मैं पुलिस अधीक्षक के पास बाकी लोगों के नाम f.i.r. में बनवाने के लिए शिकायत पत्र दिया है । जिससे मेरे बेटे की हत्या में सम्मिलित सभी लोगों को दंड मिले और मुझे न्याय मिल सके ।

Share this story