Gonda News -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में परिसीमन का कार्य पूरा

Gonda News -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में परिसीमन का कार्य पूरा

State Gonda News UP.गोण्डा । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को लेकर जनपद में परिसीमन का कार्य अंतिम रूप से पूर्ण हो गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि जनपद में 1214 (पुरानी 1054 व 160 नवसृजित ) ग्राम पंचायतों, 1612 बीडीसी तथा 65 जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का कार्य आज अंतिम रूप से पूर्ण हो गया है।



परिसीमन क्या है (what is delimitation)

उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (पंचायत चुनाव 2021 )में परिसीमन का काम जल्द से जल्द पूरा कराया जा रहा है.

परिसीमन में सीमाओं का चिन्हांकन किया जाता है जिसके कारण कई नई सीटें भी बन जाती है जनसंख्या अनुपात को भी ध्यान में रखा जाता है ।

क्योंकि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं और पहले जो आरक्षण का काम जिला स्तर पर होता था जिसमें लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सीटों में आरक्षण में खेल करा लेते थे ।इस बार पंचायत (up panchayat election 2021)के चुनाव में आरक्षण की जो प्रक्रिया है और प्रदेश स्तर पर कर दी गई है और इस बारे में निर्णय शासन को लेना है इसलिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिसीमन का काम करते हुए जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट शासन को भेज दी जाती है।

Share this story