गोंडा -अयोध्या फोर लेन मार्कण्डेय शाही डीएम गोंडा ने भेजा प्रस्ताव

गोंडा -अयोध्या फोर लेन मार्कण्डेय शाही डीएम गोंडा ने भेजा प्रस्ताव

State news up gonda -गोंडा से अयोध्या( Gonda to Ayodhya) जाने वालों का रास्ता अब और भी जल्द ही आसान होने जा रहा है प्रयाग इलाहाबाद से होकर बलरामपुर तक जाने वाली 330 किलोमीटर तक की नेशनल हाइवे(National.Highway 330 ) को गोंडा से अयोध्या मार्ग को अब 4 लेन बनाने का प्रस्ताव गोंडा जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया है डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा ट्विटर द्वारा ट्वीट किया गया है की शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा |

वर्तमान में गोंडा से अयोध्या जांव वाली रोड जो लगभग २ दशक पहले बनी थी अब वह उखाड़ने लगी है और गोंडा से अयोध्या जाने वालों को झटके लगते रहते हैं | डीएम गोंडा मार्कण्डेय शाही द्वारा ट्वीट में कहा गया है की फोरलेन बन जाने के बाद यातायात सुगम हो जाएगा जिससे गोंडा वासियों को बड़ी रहत मिलेगी |



डीएम गोंडा द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया भी ट्वीट पर ही दिया गया है कुछ लोगों को अब इस बात की भी उम्मीद जाएगी है की गोंडा में और भी जगहों पर विकास होगा | ऐसा ही एक ट्वीट करते हुए देहरास से होते हुए पास्का बाजार तक २ लेन प्रस्ताव की भी मांग की जा रही है | कहा जा रहा है की सड़क बनजाने से माझा क्षेत्र जो गोंडा के पिछड़े क्षेत्रो में जाना जाता है उसपर आने जाने वाले लोगों को आसानी हो जायेगी |








एक ट्वीट में जनसँख्या विस्तार पर अपनी चिंता व्यक्त की गई है |





जिलाधिकारी गोंडा के द्वारा किये गए प्रयास से लोगों ने खुलकर तारीफ भी की है और कहा की आते ही डीएम साहब ने चौके छक्के मारने शुरू कर दिए इससे एक्सीडेंट का खतरा भी कम हो जायेगा |






जबकि कुछ लोगों द्वारा धन्यवाद दिया गया है जिला प्रशासन द्वारा किये गए काम के लिए






क्या है राष्ट्रीय राजमार्ग 330 और किन जिलों को कवर करता है (नेशनल हाइवे ३३० )

Route of NH-330 connects below mentioned major cities of U.P.

Allahabad

Pratapgarh

Sultanpur

Bikapur

Faizabad

Ayodhya

Nawabganj

Gonda

Balrampur

Share this story