Gonda Police Good work ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था ड्राइवर पुलिस ने बचाया

पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से बची ट्रैक्टर चालक की जान-

शाम के समय थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत परासपट्टी मझवार के मौजा संगमलाल पुरवा में गन्ने से लदा एक ट्रैक्टर खेत से सड़क पर चढ़ते समय पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक लेखपाल यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गए और ट्रैक्टर उनके ऊपर हो गया इसकी सूचना जब थाने को मिली तो तत्काल थाना उमरीबेगमगंज पुलिस व पीआरवी-112 मौके पर पहुंचकर 4 घंटे के अथक परिश्रम के बाद ट्रैक्टर चालक लेखपाल यादव को सकुशल बाहर निकाला गया तथा उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बेलसर भेजा गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि बताया कि ट्रैक्टर चालक को कोई गंभीर चोट नही है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

थाना उमरीबेगमगंज पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से ट्रैक्टर चालक लेखपाल यादव की जान बच सकी जिसके लिए ट्रैक्टर चालक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने गोंडा पुलिस की काफी सराहना की एवं बहुत बहुत धन्यवाद दिया।


यूपी के गोंडा में आज शाम उस वक़्त हड़कंप मच गया जब थाना उमरिबेगम गंज अंतर्गत एक गाँव मे गन्ने से लदा ट्रैक्टर खेत से सड़क पर चढ़ते समय पलट गया और ड्राइवर उसके नीचे दब गया सूचना पर पहुचे थाना उमरीबेगम गंज के एसओ रतन कुमार पांडेय ने पुलिस कर्मियों और लोगों की मदद से रेस्क्यू कर ड्राइवर को घण्टो मशक्कत के बाद सही सलामत बाहर निकाला रेस्क्यू के दौरान एसओ ट्राली के नीचे दबे हुए ड्राइवर और मदद करने वालों के उत्साह बढ़ाने के लिए जय बजरंग बली के लगातार जयकारे लगाते रहे जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है





Share this story