Crime Control के लिए Gonda Police का नायाब तरीका किताबें पढ़ो

Crime Control के लिए Gonda Police का नायाब तरीका किताबें पढ़ो

LibraState News UP गोण्ड़ा । जनता पुस्तकालय लोगों को पुस्तकें पढ़ने के लिए जागरूक करेगा और आम जनमानस मे ज्ञान की वृद्धि करेगा। ये बाते पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे जनता पुस्तकालय(Library for Awareness) का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा शैलेश कुमार पांडेय ने कहा।



Gonda Police Library for awareness

रे आफ साइंस(Ray Of Science) के राजेश मिश्रा ने कहा कि जनता पुस्तकालय गोंडा के विभिन्न जगहों पर चल रही हैं। जिससे लोगों का जुड़ाव पुस्तकों से हो। पुस्तकें बदलाव का माध्यम बनेगी और आमजनता को जागरूक करेंगी, जिससे अपराध मे भी कमी आयेगी।

कार्यक्रम मे जीनेक्स्ट फाउंडेशन (G Next Foundation) के शिवांग शेखर ने कहा कि किताबें सबसे अच्छी मित्र होती हैं।खाली समय का उपयोग लोग किताबें पढ़कर कर सकते हैं।




Share this story