Twitter trending गोंडा में महिला सिपाही रेप ,मिशन शक्ति की हवा निकली

Twitter trending गोंडा में महिला सिपाही रेप ,मिशन शक्ति की हवा निकली

Gonda News UP -गोंडा मैं एक सिपाही के द्वारा एक महिला सिपाही का रेप किए जाने के आरोप के बाद में जिस तरीके से मीडिया में यह सुर्खियां बन रही है खबर उसके बाद से यह मामला काफी आगे बढ़ता जा रहा है।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज करते हुए अपनी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन सवाल यह उठता है कि मिशन शक्ति जो चलाया गया था जब महिला सिपाही खुद अपने सिपाही मित्र के साथ ही नहीं सुरक्षित है तो ऐसे लोग समाज में सुरक्षा का माहौल कैसे बनाएंगे और दूसरा सवाल यह भी उठता है कि जब आम महिलाओं को सुरक्षित रखने के टिप्स दिए जा रहे हैं ।

मिशन शक्ति एक प्रोग्राम चलाकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है लेकिन अगर महिला सिपाही खुद अपनी रक्षा नहीं कर पा रही है और ऐसे माहौल में है जहां खुद पुलिस का एक सिपाही उसके साथ इस तरीके से दरिंदगी करता है तो ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि मिशन शक्ति की किस तरीके से और उसमें क्या किया जाए कि जो आम महिलाएं हैं वह अपनी सुरक्षा कर सके।

सोशल मीडिया पर गोंडा पुलिस के सिपाही द्वारा किया गया है यह कुकृत्य अब चर्चा में है और योगिता भयाना जो मोटिवेटर भी है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाती रही है उन्होंने सवाल लिए उठाया है कि गोंडा में मिशन शक्ति की हवा निकल रही है खुद खा कि पुलिस वाले ने महिला सिपाही से रेप किया अब जब मिशन शक्ति के तहत खुद पुलिस ही घेरे में है और महिला सिपाही खुद एक व्यक्ति है तो सवाल तो उठना ही है।



क्या है मिशन शक्ति कार्यक्रम?

मिशन शक्ति कार्यक्रम को शुरू किया गया था जिसमें महिलाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के मामले में पूरे प्रदेश में ट्रेनिंग दी गई और आम महिलाओं को इस स्तर पर तैयार किया गया कि वह अपने को सुरक्षित रख सके और आत्मनिर्भर बना सके अपने पैरों पर खड़े हो सके इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम को शुरू किया गया था।

Trending tweet of india

ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करते हुए उस पर कमेंट किया है और कुछ लोगों ने समर्थन भी किया है और कुछ लोगों ने उसी पर कमेंट करना शुरू कर दिया एक ट्वीट में रिप्लाई किया गया है जिस पर आरोप लगाया गया है वह भी पुलिस है पुलिस सरकारी गुंडा है इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और इनके खिलाफ जो भी आवाज उठाता उस उसी की विवेचना शुरू कर देते हैं।






एक ट्वीट में गोंडा पुलिस से मांग की गई है कि अभी तक इस बलात्कारी कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी नहीं हुई है तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करो पास्को एक्ट में कार्रवाई अमल में लाएं।



Share this story