भगवा के आड़ में जमीनी विवाद ,रंजिश को दिया अंजाम ,महंत सहित 7 गिरफ्तार

भगवा के आड़ में जमीनी विवाद ,रंजिश को दिया अंजाम ,महंत सहित 7 गिरफ्तार

State Crime News - जैसा कि कहा जाता है पुलिस ही अपराधी पैदा करती है लेकिन अगर गोंडा में पुलिस एक हत्या के प्रयास के मामले में विवेचना करके पुलिस ने एक अपराधी प्रवृति के व्यक्ति को गलत तरीके से नाम लिख जाने मैं उसकी बचत करते हुए उसे अपराध की एक कड़ी से और बचा लिया।

गोंडा में पुजारी पर हुए हमले मैं पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाने वाले मंदिर के महंत को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया महंत सीताराम दास ही पूरे घटना का मास्टरमाइंड था और जिस पुजारी को गोली लगी है वह भी इस घटना में पूरी साजिश में शामिल था इन लोगों ने एक कुचक्र रच के अपने विरोधियों को हंसाने के लिए जिन से जमीनी विवाद चल रहा था और प्रधान के साथ में मिलकर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया ।

इसमें पूरी साजिश हुई थी कि जिस व्यक्ति जो कि हिस्ट्रीशीटर भी है उससे जो विवाद चल रहा है उसको इस तरीके से घटना को अंजाम करके उसको फसा दिया जाए लेकिन पुलिस ने पूरी तत्परता को बताते हुए जहां आरोपी अमर सिंह को इस मामले में उसकी लिप्तता नहीं पाया वही महंत सीताराम दास जो कि अपने आप को इंजीनियरिंग करके महंत बना हुआ बताता है और बार-बार सुरक्षा की मांग करता रहा है उसको उसके साथियों के साथ में गिरफ्तार कर लिया गया ।



इस घटना में प्रधान और पूर्व प्रधान अमर सिंह के बीच में भी विवाद था जिसका लाभ उठाते हुए मंदिर के महंत और पुजारी के साथ में मिलते हैं उदाहरण भी इस घटना में शामिल रहे और उन्हीं लोगों के द्वारा असला अभी हमला करने वालों को दिलाने में भूमिका रहने वालों इसके द्वारा कही जा रही है इस घटना के खुलासे के बाद में जहां पुलिस की तारीफ हो रही है वहीं नाजायज रूप से साजिश बस एक व्यक्ति एक होने से बच गया अगर इसी तरीके से पुलिस हर मामले की तह तक जाकर सही विवेचना करें तो अपराधी बढ़ने से बचेंगे।

Share this story