अराजक तत्वों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत की जाएगी कार्यवाही -आयुक्त

अराजक तत्वों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत की जाएगी कार्यवाही -आयुक्त

जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

बलरामपुर। आयुक्त, देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव व पुलिस महानिरीक्षक डॉ० राकेश सिंह ने मंगलवार को जनपद बलरामपुर के तहसील सदर में आकस्मिक पहुंचकर तहसील समाधान दिवस का हाल देखा तथा उपस्थित लोगों की जन समस्याएं सुनकर उसको त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन समस्याएं सुनने के पश्चात दोनों अधिकारियों ने उपस्थित सभी थानाध्यक्षों एवं खंड विकास अधिकारियों से उनके क्षेत्र की शांति व्यवस्था व विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने काउंटर पर प्राप्त हो रही शिकायतों से संबंधित अंकन रजिस्टर का विवरण भी चेक किया।

तहसील समाधान दिवस में आबादी कब्जा, भूमि पर जबरन कब्जा तथा वरासत आदि से संबंधित अधिकतर मामले सामने आए, जिस पर आयुक्त ने संबंधित तहसीलदार व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे स्वयं नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके द्वारा आमजन को किसी न किसी प्रकार से परेशान किया जा रहा है तथा उनके जमीन पर जबरन कब्जा की कार्रवाई की जा रही है और थाना व तहसील समाधान दिवसों में शिकायतों के बावजूद भी वे अपने आदत से बाज नहीं आ रहे, उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

आयुक्त के समक्ष गोवर्धन पुत्र श्यामलाल कुदरगढ़वा, अकबरपुर कला की शिकायत कि उनके ससुर के जीवित रहने के बावजूद उन्हें मृतक दर्शाकर विपक्षीगणों द्वारा वरासत कराने की साजिश की जा रही है,के प्रकरण में आयुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि वे स्वयं जांच कर आरोप सही होने की दशा में जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही करें। उन्होंने रामनगरा गनवरिया की मालती पत्नी कैलाश द्वारा अविवादित वरासत दर्ज न किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार से जांच करने व संबंधित लेखपाल का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जोखना खुदाईपुर खैराहनिया थाना महाराजगंज की रामावती पत्नी निवर तथा रतनपुर के जगदंबा प्रसाद तिवारी द्वारा विपक्षियों के जबरन कब्जा की शिकायत पर भी आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

तहसील समाधान दिवस आदित्य आश्रम के अनूप सिंह के द्वारा ट्रांसफार्मर घर के पास होने व कमरों में करंट उतरने की शिकायत पर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जांच कर कार्रवाई करने को कहा।

आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने तहसील के थानाध्यक्षों व खंड विकास अधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के चयन, 107 /116 के अंतर्गत पाबंद की कार्रवाई, शस्त्र जमा कराए जाने तथा अन्य निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में गहनता से पूछताछ की तथा निर्देशित किया कि गुंडों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। आयुक्त ने खंड विकास अधिकारियों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष शत-प्रतिशत वितरण की कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसी भी सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का कार्य अनारंभ न रहे। उन्होंने पाइपलाइन से जलापूर्ति होने में जिन स्थानों पर ऊर्जीकरण में व्यवधान है उसका निराकरण कराने हेतु उप जिला अधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर बलरामपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this story