कोरोना संकट मैं आरक्षण केंद्र से लीजिए current reservation का टिकट

कोरोना संकट मैं आरक्षण केंद्र से लीजिए current reservation का टिकट


-गजब इधर आरक्षण टिकट उधर रेल से कीजिए सफर

- जानकारी ना होने से यात्री नहीं उठा पा रहे हैं इसका फायदा

राजेन्द्र तिवारी

गोण्डा। इधर आरक्षण केंद्र से टिकट लीजिए इसके बाद तत्काल ट्रेन से सफर कीजिए यह व्यवस्था रेलवे ने यात्रियों की बेहतरी के लिए की है किंतु इसको अधिकतर यात्री नहीं जानते हैं जिससे वह रेलवे की ओर से की गई इस विशेष व्यवस्था का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं यह सीटें विभिन्न स्टेशनों से यात्रियों के टिकट ना लेने से खाली चली जाती हैं और इसका नुकसान रेलवे को होता है हालांकि रेलवे ने इसके लिए काफी प्रयास करके यात्रियों जानकारी पहुंचाई फिर भी अभी इस तरफ से यात्री अंजान हैं

पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन से जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में आप करेंट काउंटर से आरक्षण टिकट ले सकते हैं जिससे यात्री आरक्षण केंद्र से इधर टिकट लेकर स्टेशन पहुंचे कि उधर से आ रही ट्रेन पर सवार होकर सफर में निकल सकते हैं यह विशेष सुविधा रेलवे ने यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया है किंतु इसमें अधिकतर यात्री इस सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं जिससे उन्हें रेलवे की बेहतर सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है और वह तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे रहते हैं।

बताते चलें कि देवी पाटन मंडल का आदर्श स्टेशन कहा जाने वाला गोण्डा पर कई ऐसी बेहतर सुविधाएं हैं जिसे यहां के यात्रियों को पता ही नहीं है बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के अधिकतर यात्री लंबी दूरी की यात्रा के लिए विभिन्न साधनों से यहां पहुंच कर आगे की यात्रा के लिए ट्रेन पर सवार होते हैं इससे यहां पर यात्रियों की भीड़ पहले से बनी रहती थी हालांकि कोरोनावायरस में इस पर काफी असर पड़ा है सरकार की सख्ती के चलते स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहता है आलम यह है की ट्रेन आने के समय ही यात्री नजर आते हैं स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहता है इससे स्टेशन पर स्थित स्टाल आज की दुकानें भी प्रभावित हुई हैं।

गोंडा स्टेशन के कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र से करेंट काउंटर पर पहुंचकर यात्री आसानी से आरक्षण टिकट प्राप्त कर सकते हैं ट्रेन में सीट नहीं मिली है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है देना के चार्ट बनने के बाद आरक्षण केंद्र पर पहुंचकर यात्री करेंट काउंटर से टिकट ले सकते हैं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था लागू की है बताया जाता है कि करीब 4 घंटा पहले चार्ट बनता है इसके बाद जो सीट खाली रह जाती है उस सीट को इस व्यवस्था में तब्दील कर दिया जाता है स्टेशन से ट्रेन के छूटने के आधा घंटा पहले तक इस व्यवस्था के तहत आरक्षण केंद्र से आरक्षण टिकट जारी कराया जा सकता है। आरक्षण केंद्र के सीआरएस स्वपन घोष ने बताया कि चार्ट बनने के बाद जो बर्थ खाली रह जाती हैं ।उसको करेंट काउंटर से लिया जा सकता है । स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि यहां से ट्रेन पर सवार होने वाले वह ट्रेन से सफर पूरा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले यही रेलवे का प्रयास है रेलवे यात्रियों की सेवा में हमेशा तत्पर है।

Share this story