सिंचाई विभाग ने बंद किया किसानों का रास्ता आंदोलन को मजबूर किसान

सिंचाई विभाग ने बंद किया किसानों का रास्ता आंदोलन को मजबूर किसान

State News UP(राजेन्द्र तिवारी )गोण्डा। जिले के मोतीगज इलाके के दर्जनो गांवो के किसान (Farmers Protest)आन्दोलित हैं।उनके सामने सिंचाई विभाग सरजू नहर खंड 4ने समस्या खड़ी कर दी है। विभाग ने नहर पर ऐसी पाइप लगा दी है कि किसानों का रास्ता बंद हो गया है । किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है किसानों का आरोप है कि इस रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली गन्ना लेकर नहीं निकल पा रहे हैं जिससे मिल तक गन्ना पहुंचाने में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की बात अभी तक विभाग सुनने को तैयार नहीं है किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है

जनपद के मोतीगंज क्षेत्र के गुना गुनौरा माइनर पर पूरेअनूप गांव के पास सिंचाई विभाग की मनमानी के चलते बवाल खड़ा हो गया है ।यहां माइनर पर गलत पाइप लगा दिए जाने से किसानों का रास्ता बंद हो गया है ।जिससे किसान इस रास्ते से होकर अब अपना गन्ना बजाज शुगर मिल तक नहीं पहुंचा सकेंगे यही नहीं खेत की जुताई भी नहीं हो पाएगी इस रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली लाना ले जाना दो हर कार्य बन गया है सरजू नहर खंड 4 के अभियंता से किसानों ने शिकायत की थी राजेन्द्र तिवारी की अगुवाई में मुलाकात भी की थी किंन्तु इस ओर ध्यान न दिए जाने से समस्या जस की तस बनी रही जब किसानों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो जल्दबाजी में पहुंचे ठेकेदार ने पाइप को डबल करके लगा दिया ।ऐसे में रास्ता बंद हो गया। किसान मांग करते आ रहे हैं कि पाइप को जोड़कर लंबा कर लगाया जाए।

फिर भी ठेकेदार ने किसानों की एक न सुनी और पाइप को डबल करके लगा दिया ।जिससे इस मार्ग से हो आवागमन बाधित हो गया अब किसान का गन्ना कैसे बिकेगा यह प्रश्न लगा हुआ है यही नहीं खेत की जुताई भी बाधित हो जाएगी इस रास्ते से ट्रैक्टर नहीं जा पाएगा किसानों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है और जांच करा कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi adityanath) को भी किसानों (farmers)ने भेजा है पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है अब देखना यह है की किसानों की समस्या का समाधान कब और कैसे होता है नहीं तो किसान परेशान हैं और उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Share this story