जन सेवा केन्द्र अवैध धन उगाही में जुटे ,कार्रवाई की मांग

जन सेवा केन्द्र अवैध धन उगाही में जुटे ,कार्रवाई की मांग

uttar pradesh news budaun(शोभित प्रताप सिंह) बदायूँ: जिला व स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते स्वीकृत स्थानों पर जनसेवा केंद्रों का संचालन न होकर संचालकों द्वारा अधिक कमाई की मंशा से बांटे गये आईडी-पासवर्ड से नगर व ग्रामीण क्षेत्र जनसेवा केंद्र की मण्डियों में तब्दील हो गया है। नगर की प्रत्येक कम्प्यूटर, फोटोस्टेट, मोबाइल, साइबर कैफे की दुकानें, जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा दिये गए पासवर्ड के कारण अवैध शाखाओं के रूप में जन्म लेकर पनप रहीं हैं। जिसकी प्रशासन को कोई खबर नहीं है।

छात्र-छात्राओं व जरूरतमन्दों को सुगमता से आय, जाति, सामान्य निवास प्रमाण पत्र बनवाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा चलायी गई जनसेवा केंद्र योजना स्वीकृत स्थानों पर न चलकर इनके संचालकों द्वारा पासवर्ड बांट कई ठिकानों पर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हैं। नगर की अधिकांशत: कम्प्यूटर, फोटोस्टेट, मोबाइल, साइबर कैफे की दुकानें शासन द्वारा जन सेवा केंद्र की मंजूरी न मिलने पर भी अवैध जनसेवा केंद्र की मण्डियों का रूप धारण किये हैं।

स्वीकृत स्थानों पर जनसेवा केंद्र संचालित न होने के कारण यहां से जारी आय, जाति, सामान्य निवास प्रमाण पत्रों सहित अन्य प्रपत्रों पर संचालकों के मूलरूप में हस्ताक्षर नहीं हो पाते हैं। केवल संबंधित जनसेवा केंद्र की फर्जी मुहर लगाकर अवैध रूप से पासवर्ड का उपयोग करने वाला दुकानदार ही अपने अनाधिकृत हस्ताक्षर बना देता है, जो शासन के नियम विरूद्ध व दण्डनीय है।

जनसेवा केंद्र बने अवैध कमाई के अड्डे

नगर के आधार सेंटर के बारे में कई लोगों ने बताया कि यह कोई आधार कार्ड सेंटर नही है साथ खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को घंटो धूप में खड़ा करने के बाद उनसे अवैध वसूली करता है। अगर कोई व्यक्ति सरकार के निर्देशों की बात कहता है तो उसको संचालक दुकान से भगा देता है। कस्बे में कोई और आधार सेंटर पर आए दिन आधार की साइट बन्द रहने से आधार संबंधित कार्य कराने के लिए लोगों को मजबूरी में ही इस सेंटर पर पहुंचना पड़ता है और सेंटर संचालक की अभद्रता को बर्दाश्त करते हुए मजबूरी में अपना काम कराना पड़ता है। लोगों ने यह भी बताया कि यह सेंटर खुलेआम सरकारी निर्देशो की धज्जियां उड़ा रहा है फिर भी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

प्रशासन से लोगों की मांग है सेंटर पर हो रही खुलेआम लूट को बंद कराने की है आय जाति सामान्य निवास प्रमाण पत्र एक प्रमाण पत्र 100 रुपये की बसूली की जा रही है साथ ही किसान बंधु अपना खाता चेक कराने जन सेवा केंद्र पर जाते है तो उनका खाता खाली कर देते है और साथ ही जन सेवा केन्दों पर कोई कार्यवाही नही हो रही हैं

Share this story