दोबारा दिखे गांव में या खबर लिखी तो जान से मारे जाओगे

दोबारा दिखे गांव में या खबर लिखी तो जान से मारे जाओगे

खबर लिखने से नाराज प्रधान ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

गोंडा । सरकारी धन की लूट के खेल में जो परिवार शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, अथवा दबे कुचले लोगों की जो लोग आवाज बन कर अनियमितता और भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम करते हैं, उन कलमकारों का सर कलम देने की कोशिशें होती रहीं है !

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पत्रकार उत्पीड़न और हत्या किये जाने की वारदातों पर सरकार के कड़े निर्देशों अथवा पत्रकार सुरक्षा को ले कर बनाये गए कानूनों के बावजूद लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ को ताकत और सत्ता की हनक दिखाने की कोशिश की जाती रही है इसी में एक और प्रकरण जनपद गोंडा से भी जुड़ चुका है !





मामला मुज़ेहना के ग्राम पंचायत बेसहुपुर का है, जहां पर ग्राम वासियों द्वारा ग्राम प्रधान अथवा सिकरेटरी पर आवास के बदले रूपये मांगे जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से शिकायत की थी, इस खबर का प्रकाशन होने से तिमिलाये ग्राम प्रधान सुरजीत कुमार चौबे ने खबर लिखने वाले क्षेत्रीय पत्रकार प्रदीप कुमार शुक्ला को अमर्यादित शब्दों से अपमानित करते हुए दुबारा गाँव में दिखने अथवा खबर लिखने पर जान से मार देने की धमकी दे डाली, जिसकी शिकायत गोंडा के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार कुमार पाण्डेय से की गयी, जिस पर गम्भीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही के आदेश दिए गए है।

Share this story