Balrampur -पहले ही मिली थी पत्रकार को चेतावनी , मामले में बीच मे न पड़ो

Balrampur -पहले ही मिली थी पत्रकार को चेतावनी , मामले में बीच मे न पड़ो



State Crime News UP Balrampur -(HP Srivastav Gonda/Vaibhav Tripathi Balrampur)पत्रकार राकेश सिंह की घटना के पीछे एक और घटना को देखना जरूरी है कुछ दिन पहले ही एक घटना को पत्रकार द्वारा कवर किया गया था और अपने मौत से पहले भी पत्रकार द्वारा मीडिया को दिए गए बयान में कहा भी गया था कि उसे जमीन के मामले में न पड़ने की चेतावनी भी दी गई थी ।

मामला इतना गंभीर था कि दलित परिवार ने मजबूरी में पलायन करने की भी मजबूरी जताई थी ।

अब पत्रकार के साथ घटी घटना के बाद यह भी विचारणीय है कि कहीं इस घटना का संबंध पहले से ही घाटी घटना के साथ तो नही ।



क्या था पहले का मामला

एक विशेष समुदाय के प्रताडना से पीडित दलित हिंदू परिवार पलायन पर विवस

बलरामपुर देहात कोतवाली के अंतर्गत ग्राम शेखापुर पचीठे निकट चाउरखाता मंदिर दलित गरीब परिवार रहता है जिसे एक विशेष समुदाय के दबंग भूमाफिया आए दिन दलित के खेत के सामने घूर गड्ढे को कब्जा कर मारते पीटते हैं तथा अत्याचार करते हैं । दलित रत्ना देवी उर्फ गुडिया को बीते दस दिन पूर्व चाँद अली, अरमान अली, सरदार अली आदि लोगो ने मारा पीटा जिसकी शिकायत लदित पीडिता ने थाने पर तो पुलिस ने विधायक सदर के हस्तक्षेप से 151 में हल्का मामला बताकर उक्त भूमाफिया लोगों को बचा ले गयी, प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध तारा देवी परिवार सहित गाँव छोड़ने की बात कहकर रो रही है और प्रशासन किसी तरह से मदद नही कर रहा है। रत्ना देवी ने कहा है कि हम सब गाँव छोडकर कही किसी वाहन के नीचे आकर जान दे देंगे।

जबिक दबंग भू माफियाओं ने पीडब्ल्यूडी तथा घोर गड्ढे की जमीन पर कब्जा कर रत्ना देवी के 1 बीघे खेत को पूरी तरह से कब्जा कर लिया है खेत में आने जाने का रास्ता तक बंद कर दिया है ।

यदि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन देखा जाए तो कब्जा पूरी तरह अवैध है इसे प्रशासन को तत्काल प्रभाव से बुलडोजर चलवा कर हटाना चाहिए इस पर कमिश्नर का आदेश है ।

लेकिन जिला प्रशासन बलरामपुर दबंग भू माफियाओं का साथ दे रहा है और हिंदू परिवार गांव छोड़ने पर विवश है इस प्रकार योगी सरकार को जिला प्रशासन बलरामपुर में नुकसान पहुंचाने पर अमादा है।

भू माफिया एक विशेष समुदाय से हैं इसलिए ग्राम प्रधान द्वारा वोट बैंक के लालच में गुड़िया देवी का घर खेत कब्जा करवा दिया गया है ।

पीडब्ल्यूडी की भूमि और घूर गड्ढा कब्जा करवा कर गुड़िया देवी के खेत का रास्ता बंद कर दिया गया है।

इसी कारण गुड़िया देवी परिवार सहित आत्महत्या और घर छोड़ने पर विवश है





Share this story