Kanpur bomb explosion threat -Tweet कर दी धमकी पुलिस ने किया केस दर्ज

Kanpur bomb explosion threat -Tweet कर दी धमकी पुलिस ने किया केस दर्ज

Kanpur bomb attack in mall कानपुर,उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर में बने एक मॉल और गुरुदेव पैलेस की टॉकीज को बम से उड़ाने की सूचना ट्विटर के माध्यम सेेेे पुलिस को मिली तो आनन-फानन में मौके पर पहुंच पूरे मॉल को सुरक्षा घेरे में लेते हुए पुलिस सभी को शांति बनाए रखने की सलाह देते हुए बाहर निकल और फिर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ पूरे मॉल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन इस दौरान पुलिस को वहां से कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने ट्विटर पर फर्जी की सूचना देने को लेकर पुलिस ने ट्विटर अकाउंट होल्डर पर मुकदमा दर्ज करा लिया है और फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई है।

क्या था मामला -

कानपुर के किदवई नगर में बने साउथ एक्स मॉल व गुरुदेव पैलेस पर बने सिनेमाहाल को बम से उड़ा देने के जानकारी पुलिस को @suryavanshi Bad1 नाम की ट्वीटर आईडी से मिली जिसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में साउथ एक्स मॉल में बम की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जुही थाने की फोर्स और कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान बम निरोधक दस्ते ने मॉल के कोने-कोने में सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन पुलिस को मॉल के अंदर से कुछ भी नहींं तब जाकर कहीं पुलिस न राहत की सांस ली और वही गुरुदेव पैलेस पर बने सिनेमाहाल के अंदर भी बम निरोधक दस्ते ने कोने-कोने में सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन पुलिस को सिनेमाहाल के अंदर से कुछ भी नहींं मिला।लेकिन इसी दौरान फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपने टि्वटर अकाउंट से मैसेज को डिलीट भी कर दिया जिसको लेकर उच्च अधिकारियोंं के निर्देश पर थाना जूही में ट्विट कर्ता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैै।

क्या बोले डीआईजी -

डीआइजी कानपुर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति ने कुछ देर बाद ट्विटर अकाउंट से ट्वीट हटा दिया गया था।लेकिन उक्त प्रकरण में ट्विट कर्ता के विरूद्ध थाना जूही पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए तलाश की जा रही है।

Share this story