Kanpur vikas dubey bikru kand case में ऋचा दुबे पहुची High court

Kanpur vikas dubey bikru kand case में ऋचा दुबे पहुची High court

Kanpur vikas dubey bikru kand case रिचा दुबे पहुंची हाईकोर्ट और करी मुकदमा खत्म करने की मांग......

Uttar pradesh Kanpur crime news कानपुर,उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरू कांड में मारे गए अपराधी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के खिलाफ कानपुर पुलिस द्वारा दर्ज किया गए मुकदमे को लेकर रिचा दुबे ने हाईकोर्ट की शरण ली है और उनके ऊपर दर्ज मुकदमे को खत्म किए जाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर किया है। उनकी याचिका की बृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने देर रात जारी किए गए आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार से 4 हफ्ते के अंदर मुकदमे से संबंधित जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने मुकदमे को गलत बताया

अपराधी विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनके ऊपर दर्ज मुकदमे को गलत बताते हुए मुकदमा रद्द किए जाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की जिसमें उनके अधिवक्ता प्रभाशंकर मिश्र के द्वारा कहा गया है कि कानपुर पुलिस के द्वारा पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेजों व दूसरे के नाम का मोबाइल फोन नंबर अपराधिक कार्यों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है जबकि यह सारे आरोप निराधार है और जिस व्यक्ति के नाम पर मोबाइल नंबर दर्ज है उस व्यक्ति ने ना ही तो कोई आपत्ति दर्ज कराई है और ना ही मुकदमा दर्ज करने के लिए कोई तहरीर दी है जबकि ऐसे करने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ उस ही व्यक्ति को है जिस व्यक्ति के नाम के नंबर का इस्तेमाल रिचा दुबे कर रही थी लेकिन पुलिस ने बिना किसी अधिकार के और द्वेष भावना बस मुकदमा पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज कराएं है जो कि नियमों के विरुद्ध है। इसलिए ना तो रिचा दुबे के ऊपर कोई भी धोखाधड़ी का कोई मामला नहीं बनता है और न ही पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने का अधिकार है।




ऋचा दुबे मामले में हाईकोर्ट द्वारा दिया गया निर्देश


ऋचा दुबे ने हाईकोर्ट में क्या मांग की ?

याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में मौजूद अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल को याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की पीठ ने पूरे मामले को सुनने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता को निर्देशित करते हुुुए कहा है कि 4 हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करेंं।

गौरतलब है कि बिकरू कांड में फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए सिम और शस्त्र लाइसेंसों धारकों के विरूद्ध कानपुर पुलिस ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया था।जिसमे फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेनेेे के मामले में 9 लोगों पर थाना चौबेपुर में 19 नवंबर को देर रात एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था।जिसमें अपराधी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पर भी चौबेपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था

ऋचा दुबे का जीवन परिचय

ऋचा दुबे विकास और रिचा दुबे की शादी विकास दुबे से लव मैरिज हुई थी और उनका एक बेटा विदेश में पड़ रहा है कि रिचा दुबे के बारे में बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने अपने दोस्त की बहन से शादी की थी रिचा दुबे पहले रिचा मिश्रा थी और शादी के बाद इनका नाम बदलकर रिचा दुबे हो गया था विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद में कई सारे मामले रिचा दुबे के ऊपर भी घायल हो गए और इसी मामले को लेकर रिचा दुबे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें बताया कि उनके ऊपर जो भी मुकदमा दायर किया गया वह गलत है और उस को खत्म किया जाना चाहिए

यह हैं विकास दुबे और उनकी पत्नी के ऊपर दर्ज मुक़दमे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत 2 व 3 जुलाई की मध्य रात्रि ग्राम बिकरू में दबिश के दौरान दुर्दात अपराधी विकाश दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या कर दी गयी थी व 6 पुलिस कर्मचारी घायल हो गये थे.जिसके चलते यूपी सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था.एसआईटी के द्वारा जांच करके यूपी सरकार को जांच रिपोर्ट दी गई थी.लेकिन जांच के दौरान एसआईटी ने पाया था कि बिकरू कांड में फर्जी दस्तावेजों पर सिम और शस्त्र लाइसेंसों लिए गए थे.एसआईटी जांच के आधार पर बिकरू कांड में फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए सिम और शस्त्र लाइसेंसों धारकों के विरूद्ध कानपुर पुलिस ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।जिसमे फर्जी दस्तावेज को लेकर शस्त्र लाइसेंसों बनवाने व फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेनेेे के मामले में 18 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया था.


19 नवंबर 2020 को देर रात कानपुर पुलिस नेे फर्जी शस्त्र लाइसेंसों व फर्जी सिम केेे मामले में 18 लोगोंं के खिलाफ चौबेपुर थाने मुकदमा पंजीकृत हुआ था।मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानपुर पुलिस ने फर्जी स्टाम्प दाखिल कर शस्त्र लाइसेंस के मामले में रामकुमार दुबे पुत्र देवीप्रसाद, दीपक उर्फ दीप प्रकाश उर्फ दीपू दुबे पुत्र रामकुमार, अंजली दुबे पत्नी दीपक दुबे, विष्णुपाल उर्फ जिलेदार पुत्र देवीप्रसाद ,अमित उर्फ छोटे बउवा पुत्र भगवती प्रसाद दुबे, दिनेश कुमार पुत्र कैलाश नाथ ,रवीन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम ,अखिलेश कुमार पुत्र विमल प्रकाश ,आशुतोष त्रिपाठी उर्फ शिव त्रिपाठी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया था.तो वही फर्जी दस्तावेज पर लिए गए सिम कार्ड के मामले में विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे, विकास दुबे के साथी राम सिंह पुत्र छोटेलाल, मोनू पुत्र प्रेम प्रकाश पाण्डेय ,शिव तिवारी उर्फ आशुतोष त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी, शांति देवी पत्नी रमेश चन्द्र ,अपराधी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे, रेखा अग्निहोत्री पत्नी दयाशंकर अग्निहोत्री, विष्णुपाल उर्फ जिलेदार पुत्र देवीप्रसाद और अपराधी विकास दुबे का भाई दीपक उर्फ दीपप्रकाश उर्फ (दीपू) पुत्र रामकुमार के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया था.

(अवनीश कुमार)

Share this story