Covid-19 की उड़ी धज्जियां कार्तिक मेले में जुटे हजारों मेलार्थी

Covid-19 की उड़ी धज्जियां कार्तिक मेले में जुटे हजारों मेलार्थी

State News UP(एच पी श्रीवास्तव) गोण्ड़ा ।चाहे फोन पर खांसने की आवाज सुनाई दे या अमिताभ बच्चन समझा कर परेशान हो जाए लेकिन यह जिला गोंडा है यहां कोई कुछ भी कर ले लेकिन कोई भी सुधार आने वाला नहीं अभी Covid19 का खतरा टला नहीं है यह बार-बार समाचार में और लोगों को जागरूक (Awareness Of Covid 19 Guidelines) करने के लिए लगातार बताया जा रहा है लेकिन 2 गज दूरी है जरूरी मास्क लगाने की बात कही जा रही है ।

लेकिन मेले (Kartik Mela)जैसे जगह में जहां पर हजारों लोगों के भीड़ जुटने का पूरी तरीके से अंदेशा था कहीं भी लोग मास्क लगाए हुए और कुछ भी ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जहां लोग 2 गज की दूरी को मेंटेन कर सके ऐसे में प्रशासन अब यह कह रहा है कि ठीक है जानकारी में आई है दिखाता हूं लेकिन सारी जिम्मेदारी प्रशासन की ही नहीं है जनता भी अभी इतने दिनों में खुद भी उनको जानकार होना चाहिए था जागरूक होना चाहिए लेकिन उस पर भी नहीं जनता जागरुक हो रही है ना ही प्रशासन को जो कड़े कदम उठाने चाहिए वह उठा रहे हैं और एक बहुत बड़ा खतरा मेला में हजारों लोगों की भीड़ जुट कर जो किया है कि कोविड-19 के जितने भी दिशा-निर्देश है उसका जमकर धज्जियां उड़ाई गई।



Covid 19 का मखौल उड़ाते लोग

कोविड-19 (Covid19 Protocol )प्रोटोकॉल के तहत सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ भीड़ ना इकट्ठा होने देने का योगी सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया हुआ है । वही कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima)के दिन जनपद के विभिन्न मेला लगने वाले स्थलों पर दोपहर के बाद हजारों लोगों की भीड़ पाई गई । जहां मेले में लगी दुकानों पर व भीड़ में बिना मास्क लगाए महिलाएं, पुरुष व बच्चे आनंद ले रहे थे वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी बिना माक्स लगाए मेले में घूमते नजर आए ।

गोंडा उतरौला मार्ग पर स्थित सोनबरसा पोखरा पर दोपहर के बाद मेलार्थियों की भीड़ के साथ दुकानदारों की भी संख्या बढ़ गई सड़क पर एस एच ओ साहब अपने महिला आरक्षियों के साथ गाड़ी में ही बिना माक्स विराजमान रहे, वहीं थाना धानेपुर व कोतवाली देहात के सिपाही बिना माक्स मेले में घूमते नजर आए ।

इस संबंध में क्या कहते हैं उपजिलाधिकारी सदर गोंडा

कोविड-19 प्रोटोकोल किस समय मेला लगने के संबंध में हमारे संवाददाता ने जब उप जिलाधिकारी सदर गोंडा से दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पूजा के लिए रोक नहीं है लेकिन यदि किसी सार्वजनिक स्थल पर जहां पूर्व वर्षों से मेला लगता रहा हो वहां हजारों की संख्या में यदि मेलार्थी इकट्ठा है तो यह गलत है मैं अभी दिखाता हूं ।

जब जिलाधिकारी का फोन अर्दली ने उठाया

जिलाधिकारी गोंडा से मेला लगने के संबंध में दूरभाष पर संपर्क करने पर उनका सी यू जी नंबर उनका अर्दली ने उठाया और बताया कि साहब पोलिंग पार्टियां रवाना कर रहे हैं कोई मैसेज हो तो बता दीजिए ।

इससे तो यही लगता है कि कैसे कोरोना ना पर करेंगें वार , जब जिला प्रशासन ही नहीं है तैयार।

Share this story