Balrampur News -कायाकल्प का जिला स्तरीय असेसमेंट संपन्न हुआ

Balrampur News -कायाकल्प का जिला स्तरीय असेसमेंट संपन्न हुआ

State News UP -बलरामपुर। कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत शनिवार को संयुक्त जिला अस्पताल में कायाकल्प का जिला स्तरीय असेसमेंट संपन्न हुआ। विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम ने वर्चुअल माध्यम से 21 बिंदुओं पर अस्पताल की गुणवत्ता की जांच की। असेसमेंट के दौरान विशेषज्ञों की टीम ने अस्पताल की गुणवत्ता की सराहना की।

क्वालिटी एश्योरेंस के तत्वावधान में आयोजित कायाकल्प के जिला स्तरीय असेसमेंट की तैयारियां कई दिनों से की जा रही थी। अंतिम समय तक अस्पताल के सीएमस डा. नानक शरन व क्वालिटी मैनेजर डा. रुचि पांडेय तैयारियों में जुटी हुई थी। अस्पताल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। संयुक्त जिला अस्पताल की क्वालिटी मैनेजर डा. रुचि पांडेय ने बताया कि शनिवार को दिन में 11 बजे से सायंकाल चार बजे तक कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत विशेषज्ञों की टीम ने अस्पताल की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने बताया कि टीम में लखनऊ के बाल रोग विशेषज्ञ डा. सलमान, डा. प्रीति वर्मा व डा. अमरेन्द्र यादव शामिल थे। जिन्होंने वर्चुअल माध्यम से अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, बायोमेडिकल बेस्ड, संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपाय, मेडिकल चेकअप व संसाधनों के सुदृढ़ीकरण की गहनता से जांच की। इसके अलावा अग्नि समान नियंत्रण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी, आरकेएस रिपोर्ट, ओपीडी, ओटी, लेबर व रूम सहित कुल 21 बिंदुओं पर गुणवत्ता की परख की गई। वर्चुअल असेसमेंट में विशेषज्ञों की टीम ने संयुक्त जिला अस्पताल के गुणवत्ता की सराहना की। इस दौरान डा. गिरधर चौहान, डा. नितिन चौधरी, डा. रश्मि यादव, क्वालिटी एश्योरेंस सेल की अनामिका सिंह, स्टॉफ नर्स सावित्री जायसवाल, बीपी त्रिपाठी, फॉर्मासिस्ट सुरेन्द्र दुबे व विनीता मणि त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Share this story