हजारों मजदूरों को स्वास्थ्य सहायता के 3000/उनके खातों में दे दिए जायेंगे।

हजारों मजदूरों को स्वास्थ्य सहायता के 3000/उनके खातों में दे दिए जायेंगे।

6मार्च को, जिला पंचायत भिनगा के मैदान में , जिले भर के मजदूरों को श्रम विभाग, सरकार के श्रमिक कल्याण योजनाओं का लाभ परोसेगी।

चालू माह के बाद, फ्री रजिस्ट्रेशन की सौगात को सरकार यह मान कर बन्द कर देगी कि मार्च तक सभी कमजोर कोटि के मजदूर अपना पंजीयन करा चुके हैं। पंजीयन के लिए तमाम स्टाल समारोह स्थल पर लगाए जाएंगे

हजारों मजदूरों को स्वास्थ्य सहायता के 3000/उनके खातों में दे दिए जायेंगे।तमामों मजदूर बच्चों को उनके क्लास के मुताबिक 150/से5000/तक के स्वीकृत पत्र मिलेंगे,मजदूर बेटियों को साईकिल बांटी जाएगी। मृतक मजदूरों को सवा 2,लाख से 5लाख से ज्यादा के धन दिए जाएंगे।

आजाद भारत में बुद्ध की धरती श्रावस्ती पर, मजदूरों के सम्मान व समृद्धि की पहली विशाल चौपाल लगने जा रही है।

आज डिप्टी लेबर कमिश्नर मैम रचना केसरवानी से,,सदभावना से तालुक रखने वाले,विशिष्ट प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर ,श्रमिक सम्मेलन के सफलता की अग्रिम शुभ कामनाएं दी।

श्री दिलीप ओझा एडवोकेट, प्रमोद तिवारी उर्फ डब्लू प्रधान, प्रधान पंडित ओम प्रकाश जी तथा ब्राम्हण संगठनों में अग्रणी भूमिका रखने वाले रंजन द्विवेदी , श्रम अधिकारी गोंडा व श्रम अधिकारी श्रावस्ती इस अवसर पर मौजूद थे।

समारोह के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री मा0स्वामी प्रसाद मौर्य जी होंगे।

जिले भर के मनरेगा श्रमिकों, पत्थर का काम, बढ़ई का काम,राजगीर व लोहारी करने वाले ,घर पोतने वाले,मिट्टी का वर्तन बनाने वाले और गावों मे छप्पर छाने वालों को, सामाजिक संस्था सदभावना प्रातः 10बजे, आने सम्मेलन में आने का न्योता देती है। हम अपील करते हैं कि समय से पहुचकर,अपने पसीने का उपहार प्राप्त करें ।

सभी श्रमिक अपने आधार कार्ड व,बैंक पासबुक,की फोटो कापी,अपनी पास पोर्ट साईज की एक फोटो , अपना मोबाइल नंबर तथा नमिनी जिसे बैंक में बनाना हो ,उसका आधार नंबर लेकर आवे ,मुफ्त रजिस्ट्रेशन करावे, 3000/पाने का वहीं फार्म भी भरें।

Share this story