Hindi magazine लखनऊ फोकस पत्रिका का विमोचन

Hindi magazine लखनऊ फोकस पत्रिका का विमोचन

Lucknow hindi magzine lucknow focus (आर एल पांडेय)

लखनऊ (ब्यूरो) राजधानी के फैजाबाद रोड स्थित रविंद्र पल्ली में हनुमत कृपा पत्रिका के कार्यालय में आज राजनीति ,कला ,संस्कृति और संप्रेषण की द्विभाषी त्रैमासिक पत्रिका लखनऊ फोकस के नवीनतम अंक का विमोचन किया गया.

पत्रिका का विमोचन करते हुए हनुमत कृपा के संपादक नरेश दीक्षित ने कहा कि लखनऊ फोकस पत्रिका ने कम समय में बहुत अच्छी पहचान बना ली है नौकरशाही से लेकर राजनेताओं तक सभी इस पत्रिका में छपे लेखों के कायल रहते हैं ।

हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में लिखे लेख बुद्धिजीवी वर्ग में बहुत पसंद किए जाते हैं। प्रमुख न्यूज़ पोर्टल आप की खबर के संपादक राजीव ने कहा 52 पेज की कलर पत्रिका लखनऊ फोकस में स्तरीय सामाजिक लेखों के अलावा कई खोजपरक लेख भी छपते रहते हैं जो पाठकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

पत्रिका के कई स्थाई स्तंभ भी पाठकों का मन मोह लेते हैं। राजनीतिक शख्सियत के तौर पर छपने वाले साक्षात्कार भी अच्छी जानकारी देते हैं। स्वयंसेवी संस्थाओम विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा कि राजनीति व संस्कृति से जुड़ी पत्रिकाओं की कमी को लखनऊ फोकस पत्रिका पूरी करती है नौकरशाहों की कार्यपद्धति को उजागर करने वाली यह पत्रिका दिनोंदिन अपनी लोकप्रियता बढ़ाती जा रही है करो ना काल में भी पत्रिका का प्रकाशन चलता रहा, यह संपादक के संकल्प का परिणाम है।

संस्थान के सचिव धर्मेंद्र सक्सेना ने कहा कि 1 साल से लखनऊ फोकस पत्रिका के नियमित पाठक है समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाली यह पत्रिका हर घर में पहुंचे यही मेरी कामना है.

पत्रिका के संपादक अखिलेश मयंक ने सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए आचार्य आर एल पांडेय को पत्रिका की मार्केटिंग टीम की जिम्मेदारी सौंपते हुए खुशी जताई। इस मौके पर जितेंद्र कुमार ,नितेंद्र कुमार ,विशाल उपाध्याय, अमित सिंह ,नीरज तिवारी, कलाकार बंदना प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Share this story