गोंडा के विधायक ने महिला उत्पीड़न रोकने का दिया CM Yogi को Formula

गोंडा के विधायक ने महिला उत्पीड़न रोकने का दिया CM Yogi को Formula


Courtesy R9 TV Channel

National News Desk -प्रदेश में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के बाद जिस तरह से योगी सरकार द्वारा कारगर कदम उठाते हुए मिशन शक्ति को शुरू किया गया Anti Romeo Squad को और भी कारगर तरीके से लागू करने की मुहिम शुरू की गई है ।

उसमें और भी सकारात्मक कदम उठाते हुए सत्ता पक्ष के विधायक ने जो बातें महिला सशक्तिकरण के बारे में बोली वह आज देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है जिस तरीके से गोंडा जनपद के विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण के बारे में जो कुछ बोला वह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक नजीर बन सकता है विधायक ने जिस मजबूती के साथ में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न और उसको किस तरीके से और समाज में मजबूती के साथ महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए जो कारगर कदम उठाए जा सकते हैं और वर्तमान में जो स्थित हैं उसका जिस तरीके से व्याख्या किया गया आज वह पूरे देश में सारे मीडिया चैनल में एक खबर के रूप में प्रसारित हो रहा है।


https://www.facebook.com/333169226772516/posts/3442219272534147/


https://www.facebook.com/PRATEEKmla/videos/806456750122267/


प्रतीक भूषण ने मीडिया से बात करने के दौरान यह बताया कि जब भी उनके घर की कोई भी बाहर नहीं जाती है तो घर वालों को इस बात की चिंता लगी रहती है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह लगातार की जा रही है कि हर मां बेटियां बहन सुरक्षित रहें और कभी अपने घर से बाहर निकल सके ।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिस दिन महिलाएं और बच्चे खुद घर से अकेले बाहर निकल सकेंगे उस दिन माना जायेगा कि असली महिला सशक्तीकरण हो गया ।

इसके लिए योगी सरकार के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन चला कर एक सार्थक पहल की जा रही है उन्होंने एक बात कही कि इसके लिए लड़कों को भी आगे आना होगा उनको भी अपनी छवि सुधारने होगी साथ ही महिलाओं को भी प्रेरित करते हुए प्रतीक भूषण ने कहा कि इसके लिए महिलाओं को आगे आकर कंप्लेंट दर्ज करानी होगी ।

इसके लिए उन्होंने कुछ आंकड़े भी बताएं जिसमें उन्होंने कहा कि जो महिलाएं होती है वह शिकायत दर्ज करने से कतराती हैं महिलाओं को जागरूक करना होगा तभी समाज में स्थितियां और महिला उत्पीड़न रुक सकता है समाज के लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और तभी सुधार संभव है विधायक के द्वारा दिए गए बयान के बाद इस की भरपूर सराहना की जा रही है और विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखते हुए यह भी एक सुझाव दिया है कि जहां ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले छेड़खानी के मामले ज्यादा आ रहे हैं उसको रेड ज़ोन उससे कम ऑरेंज ज़ोन और जो सुरक्षित हैं उसे इस तरीके से विभाजित करके पर कार्रवाई की जा सकती है।

प्रतीक भूषण सिंह ने अपने फेसबुक (Facebok wall) पर भी सारे आंकड़े रखे और जिस तरह से उन्होने महिलाओं से संबंधित मामले को उठाया वह काबिले तारीफ है।


Something to think of :-

To all the Girls out there we care for you and will bring the change our Mothers & daughters deserve

* Worldwide, 35% of women have experienced either physical and/or sexual violence at home or workplace.

* According to a report by Livemint, about 98% of cases of sexual violence go unreported.

* Only 14% of women who experienced violence sought help to stop it.

* It ranks 136 out of 186 among the nations of the world in the United Nations Development Programme's gender inequality index.

National Crime Records Bureau data for 2018

* In India, more than 50% of the victims fell in the age category of 18 to 30 years.

* Every fourth rape victim was a minor.

jai mata di

प्रतीक भूषण

विधायक

उत्तर प्रदेश

Share this story