उत्तर प्रदेश के लोगों को विकास की एक और सौगात IKEA से हुआ समझौता

उत्तर प्रदेश के लोगों को विकास की एक और सौगात IKEA से हुआ समझौता

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश, न केवल जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है अपितु देश के सबसे अधिक युवा भी उत्तर प्रदेश में ही हैं, देश का सबसे बड़ा मार्केट भी उत्तर प्रदेश है।मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि IKEA द्वारा नोएडा में विकास के नए युग का सूत्रपात हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश परक योजनाओं और रोजगार उन्मुखी उद्यमों की स्थापना तथा अधिक से अधिक FDI को आकर्षित करने हेतुउपगवत के द्वारा बनाई गई नीतियों के माध्यम से प्रदेश को उद्यमिता का हब बनाने की दिशा में हम बहुत प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहे हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में UPGovtने प्रदेश में उद्यम अनुकूल स्थितियों के सृजन में सफलता प्राप्त की है।'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के राष्ट्रीय क्रमांक में उत्तर प्रदेश का दूसरे स्थान पर होना इसकी पुष्टि करता है।अपनी निवेश अनुकूल, पारदर्शी एवं व्यवस्थित नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

IKEA, जन सामान्य के लिए नोएडा क्षेत्र में शॉपिंग मॉल, होटल, ऑफिस, रिटेल आउटलेट आदि का निर्माण करेगा।यह क्षेत्र में अनेक रोजगारों के सृजन के साथ ही 'ईज ऑफ लिविंग' को उत्तम बनाने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा।नोएडा अथॉरिटी और IKEA को इस MoU के लिए हृदय से बधाई।मुझे विश्वास है कि 'IKEA' का नोएडा, उत्तर प्रदेश में निवेश का निर्णय उनके स्वयं के निवेश में कई गुना वृद्धि हेतु निर्णायक सिद्ध होगा।



Share this story