जगदीशपुर अमेठी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

जगदीशपुर अमेठी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

uttar pradesh Amethi jagdishpur health department news जगदीशपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले को चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रदीप तिवारी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रज्ञा वाजपेई ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन के बाद जांच उपरांत दवा वितरित कराई

रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलें में टी0वी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ट रोग सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार किया गया।

उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख, कैंसर की स्क्रिनिंग की गयी। बताया कि प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात् परामर्श सेवायें, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवायें दी जायेंगी। बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधायें दी जायेंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। इस मौके पर इस मौके पर फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र तिवारी, अंबर हामिद, सुभाष चंद्र तिवारी, प्रीति मिश्रा, ममता उपाध्याय, राहुल सिंह बाबा जितेंद्र सिंह रवि तिवारी ऋषिकेश तिवारी एमपी सिंह अंजुम बानो सहित आदि लोग मौजूद रहे।

शिवकेश शुक्ल

Share this story