अब गोंडा जिला महिला चिकित्सालय के पास नही लगेगा जाम

अब गोंडा जिला महिला चिकित्सालय के पास नही लगेगा जाम

State News UP. गोण्डा । जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने नगर क्षेत्र में जाम (traffic jamm gonda ) से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक व नगर मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय पर महिला अस्पताल से गुरू नानक चाौराहा तक नो-पार्किंग जोन (No Parking Zone) घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के सामने से चाौराहे तक सड़क की पटरी पर अवैध रूप से ठेला आदि लगाने तथा वाहनों को खड़ा करने के कारण यहां आने वाले मरीज़ों को असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा प्रायः जाम लगा रहता है जिसके कारण एम्बुुलेन्स आदि निकलने में भी परेशानी होती है।



जिला महिला चिकित्सालय गोंडा


उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि महिला अस्पताल से गुरू नानक चाौराहे तक अवैध रूप से ठेला आदि प्रतिबंधित कराते हुए इसे पूर्व की भांति नो-पार्किंग जोन बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Share this story