कोई काम नही विकलांग पार्टी के पास ,बैठक में चिंता व्यक्त कर रहे

कोई काम नही विकलांग पार्टी के पास ,बैठक में चिंता व्यक्त कर रहे

उसावां : राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की ब्लॉक प्रांगण में हुई वैठक

संवाददाता शोभित प्रताप सिंह

शनिवार को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों की कस्बे के उसावां ब्लॉक में बैठक आयोजित की गई। इसमें विकलांगों के हितों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि आज विकलांगों को कोई कामधंधा या रोजगार नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई विकलांगों को शासन द्वार चलाई जा रही योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। 09 जनवरी को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने यह भी निर्णय लिया गया कि आगे को आने वाले विकलांग दिवस पर विकलांग सम्मान समारोह का बहिष्कार किया जाएगा, रोजगार नहीं तो सम्मान नहीं। उन्होंने कहा कि विकलांग आज बेरोजगार होने के कारण दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। इसलिए विकलांगों को रोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बैठक में ही विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। कई बहन-भाई अस्पताल के चक्कर काटते रहते रहे हैं, लेकिन उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए हैं, इसलिए उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जिला अधिकारी से मिलकर अस्पताल में शिविर लगाकर विकलांग प्रमाण पत्र बनवाए जाए। इस दौरान बैठक में राजेश कुमार बाबर,धर्मवीर शर्मा,बाबूराम शर्मा,किशनपाल सिंह यादव रामसेवक ,आदि उपस्थित रहे।

Share this story