Online होगा Classical Singing Training ,Certificate भी मिलेगा online

Online होगा Classical Singing Training ,Certificate भी मिलेगा online

State News UP -बलरामपुर। स्पिक मैके बलरामपुर के तत्वावधान में तीनदिवसीय ऑनलाइन शास्त्रीय गायन की कार्यशाला का शुभारंभ 10 नवंबर को होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।



Spic macay promotes classical singing op

यह जानकारी देते हुए स्पिक मैके (Spic Macay) बलरामपुर की संयोजक डॉ नीरजा शुक्ला ने बताया कि यह कार्यशाला 15 से 17 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित था लेकिन कोरोना के चलते इसको स्थगित किया गया था। वर्तमान स्थिति को देखने के बाद हमारी समिति ने इसे ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया। 10 नवंबर से शुरू हो रहे इस कार्यशाला में शास्त्रीय गायन की सुप्रसिद्ध गायिका व दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ रिंदाना रहस्या जी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगी। इस कार्यक्रम को बलरामपुर चीनी मिल,भूपेंद्र सिंह जी एस पाल बजाज,कौटिल्य शिक्षण संस्थान व शुभम ऑफसेट प्रेस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ।

Share this story