दावत उड़ाई ,बुलेट और सोने की चेन नही तो लड़की विदा नही ,मामला पुलिस में

दावत उड़ाई ,बुलेट और सोने की चेन नही तो लड़की विदा नही ,मामला पुलिस में

State Crime News -गोण्डा।शादी की रस्म पूरी हो गई किन्तु मुंह मांगा दहेज न मिलने पर एक बेटी का निकाह होने के तुरंत बाद ही तलाक हो गया। लड़की के घर वालों ने कोतवाली नगर में नामजद तहरीर देते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के दौलत पुरवा गांव के रहने वाले जावेद पुत्र जहीर खान के यहां मंगलवार को बारात आई थी घर वालों ने आए हुए बारातियों का सा सम्मान स्वागत किया और खाने पीने के बाद निकाह की रस्म अदा हुई विदाई के टाइम पर लड़के की बहन ने यह कहकर शादी के माहौल में खलल डाल दिया की दहेज में बुलेट गाड़ी सोने की चैन नहीं मिली है हम लड़की को विदा करके नहीं ले जाएंगे यह बात जब लड़के के पिता को पता चली तो वह भी गाड़ी व अन्य सामानों की मांग पर अड़ गए लड़की वालों की ओर से जब दहेज देने में असमर्थता जताई तो आए हुए बराती आग बबूला हो गए और मारपीट पर आमादा हो गए मामला बढ़ता देख लड़की वालों ने इसकी सूचना कोतवाली नगर में दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को कोतवाली लाकर मामले की तहकीकात शुरू की .




लड़की वालों ने बाराती पक्ष के मेराज शेरखान जियाउल हक पर मारपीट का और लड़की को जला देने की धमकी का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाल को तहरीर दी लड़की के पिता जावेद ने बिलखते हुए बताया कि हमारी लड़की की शादी पहले से तय थी तिथि के अनुसार हमारे दरवाजे पर यह लोग बारात लेकर आए अपनी हैसियत के मुताबिक हम से जो बन पड़ा हमने बारातियों की इज्जत खातिर में कोई कमी नहीं की शादी होने से पूर्व जो लेन-देन की बात तय थी उसके मुताबिक हम लोग हीरो होंडा पैशन गाड़ी भी दहेज में दे रहे थे मगर लड़के वालों ने बुलेट गाड़ी और सोने की चेन की डिमांड की यह लोग इस बात पर अड़ गए कि जब तक हमारी मांग नहीं पूरी करोगे तब तक हम लोग लड़की को विदा करा कर नहीं ले जाएंगे इसी बात को लेकर बाता कहानी शुरू हो गई और वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए शादी में लगे टेंट को धकेल कर गिरा दिया और मना करने पर लड़की पक्ष की तरफ से आए हुए मेहमानों को मारने पीटने लगे .

लड़के के पिता और बहन ने धमकी देते हुए कहा अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम लड़की तो ले जाएंगे लेकिन वह जिंदा वापस नहीं आएगी बारातियों द्वारा की गई इस हरकत से स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है सभी ने एक सुर में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है

Share this story