Kasganj Encounter पुलिस को मिली सफलता हमला करने वाले को किया ढेर
एक सिपाही की कासगंज में उस समय मौत हो गई जब वह शराब माफियाओं पर दबिश देने गया था

Kasganj encounter
uttar pradesh Kasganj encounter उत्तर समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला करके एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में एक अभियुक्त जो पुलिस के मर्डर के केस में इंवॉल्व था उसको मार गिराया है जबकि दूसरा अभी फरार चल रहा है
पुलिसकर्मी की हुई सनसनीखेज हत्या के बाद घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दी जा रही दबिश के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 1 अभियुक्त ढेर, कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा, 2 जिंदा कारतूस बरामद, प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक @kasganjpolice द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/40MMt5OdfP
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) February 10, 2021
इस घटना में जो मुख्य अभियुक्त था मोती धीमा और उसका भाई जिसको पुलिस ने नगला बीमार विलेज कासगंज में घेरा और दोनों तरफ से गोलियां चली कांस्टेबल देवेंद्र सिंह इसकी मौत हो चुकी है और सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार इंजर्ड हुए थे इस बारे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा बताया गया है कि इसमें से मुख्य अभियुक्त को मार गिराया गया है जबकि दूसरे अभियुक्त की खोज की जा रही है.
Accused Moti Dhimar & his brother among others attacked police, during search in Nagla Dhimar village,Kasganj. During exchange of fire, Constable Devendra Singh lost his life & SI Ashok Kumar was injured. We shot down main accused while search for others underway: ADG Law & Order pic.twitter.com/q1JeUcftqV
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2021