स्थानीय लोगों की पहल पर पुलिस ने बचाई गोवंश की जान

स्थानीय लोगों की पहल पर पुलिस ने बचाई गोवंश की जान

पुलिस की तत्परता से गोवंश ले जाते हुए संदिग्ध व्यक्ति गोवंश के साथ घर हुआ वापस

बजरंग दल के जिला सहसंयोजक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दिखाई तत्परता

( रघुराज सोनकर)

गोण्डा। जनपद में पशु तस्करी में लिप्त लोगों के नेटवर्क अभी पूरी तरह समाप्‍त नहीं हुआ है। इस बात का प्रमाण रविवार को कोतवाली देहात के सालपुर चौकी क्षेत्र के चंद कदमों की दूरी पर सालपुर बाजार में ही सालपुर से धानेपुर की तरफ गौकशी में संलिप्त संदिग्ध व्यक्ति सुबह लगभग 6:00 बजे एक गाय और बछड़े को लेकर के जा रहा था तभी बाजार के कुछ लोगों द्वारा हस्तक्षेप करने पर कि इसे कहां लिए जा रहे हो वह उन लोगों के साथ अभद्रता पर उतारू हो गया ।

इसकी जानकारी दूरभाष पर लोगों ने बजरंग दल के जिला सहसंयोजक को दी। सहसंयोजक द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते हुए गाय सहित उसकी फोटो खींची तथा स्थानीय सालपुर पुलिस चौकी पर फोन करके सूचना दी स्थानीय सालपुर पुलिस चौकी से दो सिपाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुर बैरिया के पास आकर के उस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने लगे पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह हमारी गाय है यह रस्सी तोड़कर भाग आई है उसी को पकड़ने आए थे इसे हम घर लिए जा रहे हैं।

स्थानीय पुलिस द्वारा उसे डांटते हुए हिदायत दी गई कि से लेकर के घर जाओ हम आ कर के देखेंगे किए गए तुम्हारे घर बंधी है या नहीं । वह व्यक्ति उल्टे पैर गाय और बछड़े को लेकर के वापस अपने घर चला आया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सालपुर सिकली पुरवा का रहने वाला उस व्यक्ति का नाम मकबूल है जो जाति का चिकवा है तथा कुछ दिन पूर्व यह गोकशी मामले में इसका नाम आया था जिसका शायद यह अभियुक्त है ।

Share this story