गोंडा के सालपुर वालों ने ली राहत की सांस,पकड़ा गया अजगर python snake

गोंडा के सालपुर वालों ने ली राहत की सांस,पकड़ा गया अजगर python snake

समाचार छापे जाने के बाद जागा वन विभाग

State News U P -गोण्डा । जनपद में वन विभाग python snake के कारण चर्चा में है गोंडा के पंडरी कृपाल का रेंज अपने किसी ना किसी नए कारनामे के कारण सुर्खियों में बना रहता है । यहां के जिम्मेदार अधिकारी - कर्मचारी वन संपदा व वन्य जीव संरक्षण को लेकर काफी लापरवाह नजर आते हैं । जिसके कारण क्षेत्र में अंधाधुंध हरे पेड़ों की कटान के साथ ही वन्यजीवों (python snake)पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं । इतना ही नहीं इनके क्षेत्र में यदि कहीं कोई जीव जंतु क्षेत्रीय जनता को दिखाई पड़ता है तथा उसकी सूचना इनको लोगों द्वारा दी जाती है तो सबसे पहले यह उसे पकड़वाने के लिए आनाकानी करते हैं और यदि मौके पर पहुंच भी गए हैं तो भोली भाली जनता को काल के गाल में धकेल कर उससे पकड़वाने का प्रयास करते हैं ।

क्या है पूरा मामला

बताते चलें कि 31दिसंबर 2020 को गोंडा उतरौला मार्ग पर सालपुर पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर एक विशालकाय अजगर (python snake)गांव वालों ने देखा था जिसकी सूचना संबंधित वन दरोगा को लोगों ने दूरभाष पर दी मौके पर वन विभाग का कोई कर्मी नहीं आया दूसरे दिन वन दरोगा नन्द गोपाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को विशालकाय अजगर पकड़ने के लिए प्रेरित किया हमारे संवाददाता द्वारा उनसे यह पूछे जाने पर कि अजगर पकड़ते समय इन ग्रामीणों के साथ यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि हम भी नहीं पकड़ सकते, इसके लिए प्रशिक्षित लोग आते हैं उनको बुलाइए काफी जद्दोजहद के बाद उन्होंने पंडरी कृपाल रेंज के पास रेंजर को दूरभाष पर सूचना दी उनके द्वारा धानेपुर से विभाग में दैनिक कार्य करने वाले माली राघव राम पांडे व अशोक मिश्रा को बुलाया गया जिसके गांव वालों के लिए द्वारा दहशत का सबब बना विशालकाय अजगर को पकड़ने में सफलता मिली ।

अजगर पकड़ने वाले राघव राम पांडे व अशोक मिश्रा से बातचीत करने पर उन्होंने यह बतलाया कि हम लोग माली के रूप में वन विभाग में दैनिक मजदूरी के रूप में कार्य करते हैं हमको वन दरोगा नंदगोपाल श्रीवास्तव के द्वारा फोन करके यहां बुलाया गया था हम लोग यहां पर आकर अजगर पकड़ने का कार्य किए हैं उसे यह पूछे जाने पर कि यदि कोई दुर्घटना तुम्हारे साथ ऐसे जनता को पकड़ने के समय होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा श्री पांडे का कहना था कि वन विभाग के कहने पर हम यहां आए हैं तो उसका जिम्मेदार वन विभाग होगा लेकिन दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी के नाम पर वन दरोगा ने अपने हाथ खड़े कर लिए जिससे यही प्रतीत होता है कि विभाग आम लोगों को काल के गाल में ढकेल कर वाहवाही लूटने में सदैव आगे रहता है ।

python snake बहुत खतरनाक जानवर माना जाता है और अपने से बड़े आकर से भी शिकार को निगल जाता है यही नहीं बच्चों में में भी इसके कई सारे गेम भी popular python snake game code भी खेले जााते हैैं ।

Share this story