एक बार मे कोई कितना रक्तदान कर सकता है ?जानिए कैसे करें रक्तदान

एक बार मे कोई कितना रक्तदान कर सकता है ?जानिए कैसे करें रक्तदान

State News UP बलरामपुर,। रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।




मंगलवार को यह बातें स्वामी विवेकानंद जयंती पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया तुलसीपुर इकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सदर विधायक पल्टूराम ने कही। अग्रवाल सभा द्वारा संचालित अग्रसेन मंदिर परिसर में आयोजित इस शिविर में रक्तदानियों को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि अगर आप की वजह से किसी की जिन्दगी बचती है तो आपको जिस संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नहीं है। 19वीं बार शिविर में रक्तदान करने पहुंचे यूथ हॉस्टल्स उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के प्रदेश संगठन सचिव आलोक अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर आगे आना है और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना है।




आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती है। सदर विधायक द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद तुलसीपुर इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, कुमार पीयूष, अभिषेक कुमार पांडेय, उमेश कुमार वर्मा, ज्ञानेश शंकर पांडेय, मनीष खन्ना-तुलसीपुर, वैभव त्रिपाठी, मोहित कुमार, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, नन्द लाल यादव एवं मनीष पाठक ने स्वैक्षिक रक्तदान करके इस मुहिम में अपना अपना योगदान दिया।

रक्तदान शिविर में गोण्डा से आई ब्लड कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन वैन के माध्यम से कोरोना के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रक्तदान की प्रक्रिया पूरी की गई। संयुक्त जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. श्याम प्रकाश, ब्लड बैंक के काउंसलर हिमांशु तिवारी एवं ब्लड बैंक इंचार्ज सी. पी. श्रीवास्तव, टेक्नीशियन अशोक पांडेय, टेक्नीशियन अखिलेश तिवारी, स्टाफ प्रवीण पांडेय, राजीव, सुधांशु व विकास के विशेष सहयोग से इस कैम्प का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सका। रक्तदान के बाद समस्त रक्तदानियों को ब्लड बैंक एवं यूथ हॉस्टल्स इकाई द्वारा विशेष प्रमाण पत्र भी दिए गए। शिविर में कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में अग्रवाल सभा, बलरामपुर एवं रेडक्रॉस सोसायटी, बलरामपुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Share this story