किस तरह रखें महिला यात्री अपने को सुरक्षित जागरूक किया RPF ने

किस तरह रखें महिला यात्री अपने को सुरक्षित जागरूक किया RPF ने

Railway यात्रा के दौरान महिलाएं कैसे रखें अपने को सुरक्षित बताया RPF (Railway Protection Force) ने

State News UP गोण्डा।(राजेन्द्र तिवारी) आरपीएफ (Railway Protection Force) RPF ने ट्रेन (Train Passengers ) से यात्रा कर रहे महिला यात्रियों को प्लेट फार्म पर जागरूक किया।टीम ने यात्रा मे किन किन बातों का ध्यान रखें यह भी जानकारी दी। आरपीएफ के पोस्ट कमान्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि (Ministry Of Railways) उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार फेस्टिवल सीजन (Indian Festive Season)को ध्यान में रखते हुए एसआई लाल साहब सिंह साथ स्टाफ द्वारा महिला एवम बच्चों की सुरक्षा (Woman And Child Security) को ध्यान में रखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाकर ट्रेनों को अटेंड किया महिला यात्रियों को यात्री सामानों की चोरी जहर खुरानी जैसे अपराधों के बारे में बताया .




आरपीएफ हेल्पलाइन 182 के संबंध में भी जागरूक किया त्योहार के सीजन में भीड़ भाड़ को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid19 Protocol). के संबंध में भी यात्रियों को जागरूक कर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी (Social Distancing) बनाए रखने के संबंध में बताया।

Share this story