कोहरे के समय Safe Driving tips बताए UP Police ने देखिये क्या हैं Steps
कोहरे के दौरान ही होते हैं बड़े हादसे इसमें बहुत ही safe driving की जरूरत है ,अभी हाल में ही बस और tanker बड़ा हादसा हुआ

UP Police advisory on driving during fog
State News -कोहरे ने रफ्तार थाम दी है और थोड़ी सी चूक एक बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है । इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को एक वीडियो के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है कि fog में safe driving कैसे करें ।
अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के संबंध में बड़े हादसे में कई लोगों की जान ले ली इसलिए कोहरे के समय ड्राइविंग करते समय कई चीजों का ध्यान देना होता है एक वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिए अपने ट्विटर से वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को यह बताना है कि जिस तरीके से ड्राइविंग की जाए और अपनी जान माल की सुरक्षा की जाए।
Zero visibility on roads in winters often causes fatal accidents.
— UP POLICE (@Uppolice) December 18, 2020
Never be in a fog, about the adequate precautions needed for a #safedrive during such weather.
Pls have a look and share.#DriveSafe #UPPCares #RoadSafety
#Accident #Fog #Winters #Driving #ZeroVisibility pic.twitter.com/G5h7cTylkd