साईनाथ दरबार ट्रस्ट के तत्वावधान में विशिष्ट प्रतिभा सम्मान का आयोजन

साईनाथ दरबार ट्रस्ट के तत्वावधान में विशिष्ट प्रतिभा सम्मान का आयोजन

State News UP बलरामपुर । श्री महादेव झारखंडी साईनाथ दरबार ट्रस्ट के तत्वावधान में विशिष्ट प्रतिभा सम्मान का आयोजन नगर के यूपीटी होटल के सभागार में किया गया । प्रतिभा सम्मान समारोह में जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तथा मदरसा की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करके जिले का मान बढाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करके उनका सम्मान किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला रहे । एस एस ग्रुप चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह 'बैस' ने आये हुए अतिथियों का स्वागत बुके, शील्ड व अंग वस्त्र देकर किया । कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कलाकारी के लिए ओजस्वित प्रताप को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

सीएमएस के आकाश शुक्ला, शिल्पी उपाध्याय,सोनाली शुक्ला,प्रिया,प्रशांत पाठक,मुज्जफिकर शमीम,अविनाश उपाध्याय,माडर्न स्कूल के आनंद प्रताप सिंह, राजन तिवारी,खुशी कन्नोजिया,प्रणव मिश्रा,रविकान्त मिश्रा,साधना चौधरी, हर्षिता गुप्ता, स्कालर्स एडेकमी उतरौला तान्या डिडवानिया,सोम वर्धन चौधरी,हर्ष जायसवाल,आशुतोष साहनी,सरस्वती विद्या मंदिर दिव्यांशु त्रिपाठी,तुलसीपुर सीएमएस की चेष्टा त्रिपाठी,विशाल यादव,साक्षी त्रिपाठी,अनुज यादव,अमन श्रीवास्तव,शिवम कौशल,शगुन, आरोही मिश्रा,सुरजीत कुमार आदि विद्यालयों व मदरसों के विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह में गोल्ड मेडल,शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर विधायक तुलसीपुर ने पुरस्कार पाने वाले छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज की छात्रायें लड़कों से कम नहीं है आज परिस्थितियां बदली है अब अभिवावक अपने लड़को के साथ साथ लड़कियों को भी उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे हैं । सदर विधायक पल्टूराम ने ट्रस्ट के चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ लोगों को प्रताड़ित करके नाम करते हैं और कुछ लोगों की सेवा करके. यह सम्मान समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की परीक्षा को परिलक्षित करता है, शिक्षा के लिए किये गये कार्यों में प्रदेश ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।

सीएमएस प्रधानाचार्य के पी यादव ने कहा कि इस बार की बोर्ड परीक्षा कठिन हुई जिसमें छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस सम्मान समारोह के लिए धीरेन्द्र प्रताप सिंह ' धीरु' का बहुत बहुत धन्यवाद ।

एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' के द्वारा लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि लॉकडाउन आरंभ होते ही बलरामपुर में जरूरतमंदों को 45 दिन तक प्रत्येक दिन 600 लोगों को भोजन,दूसरे प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों को बहादुरपुर बॉर्डर पर पेट भर भोजन, पुलिस कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को 45 दिन बिस्कुट पानी तथा स्वास्थ्य कर्मियों,आशा बहुओं,आगनबाडी कार्यकत्रियों,सफाई कर्मियों को सेनीटाइजर मास्क वितरित कर तथा लॉकडाउन में सेवा करने वाले कर्म योगियों को भव्य समारोह में सम्मानित करने के साथ-साथ 5000 लोगों को राशन किट का वितरण किया तथा तमाम संस्थाओं को मास्क सेनीटाइजर एवं सेनीटाइजर पैडल मशीन का वितरण किया गया था।

इस अवसर पर उदासीन संगत महंत गेल्हापुर बृजानंद ,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी चंदन पांडे, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डी. पी. सिंह 'बैस', सीएमएस प्रधानाचार्य के पी यादव,मार्डन स्कूल प्रधानाचार्य हेमंत तिवारी,सभासद राघवेंद्र कांत सिंह 'मंटू', संजय मिश्रा, विनोद गिरी, सुभाष पाठक,भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, भाजपा नेत्री झूमा सिंह,गोविंद सिंह, अनिरूद्ध शुक्ला, अंकित त्रिपाठी, शिवम मिश्रा,सम्मान पाने वाले छात्र छात्राये व उनके अभिवावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालध वैभव पांडे द्वारा किया गया ।

Share this story