किशोरियों के लिए Sanitary Pad व साबुन वितरण Aware करने की जरूरत

किशोरियों के लिए Sanitary Pad व साबुन वितरण Aware करने की जरूरत

माहवारी नहीं शर्म की बात – यह तो है ईश्वर की सौगात-नसीम अंसारी

पट्टी (प्रतापगढ़)! माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है, यह ईश्वर की एक खूबसूरत सौगात है, जो प्रत्येक किशोरी व महिला के लिए एक आवश्यक प्रक्रिया है. उक्त विचार आज उडैयाडीह में किशोरियों के लिए समा रिसोर्स सेंटर नईदिल्ली के सहयोग से सैनेटरी पैड व साबुन वितरण के अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने व्यक्त किये. उन्होंने बताया कि इसके बिना महिलाओं व किशोरियों को समाज में अनेक प्रकार की समस्यायों व कमेन्ट का सामना करना पड़ता है. श्री अंसारी ने माहवारी के दौरान सामाजिक कुरीतियों व व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी विस्तार से चर्चा की.

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर उप राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मुन्नी बेगम ने कहा कि किशोर-किशोरियों को किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तनों के बारे में बहुत कम जानकारी होने के कारण उन्हें कभी कभी अत्यंत मानसिक व शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ता है, इसलिए परिवार में माहवारी, प्रजनन स्वास्थ्य व पोषण से जुडी भ्रांतियों पर खुल कर चर्चा करना जरूरी है.

इस अवसर पर समा रिसोर्स सेंटर नईदिल्ली के सहयोग से तरुण चेतना द्वारा 36 किशोरियों को उच्च क्वालिटी की 02 -02 पैकेट सैनेटरी पैड व 01 -01 साबुन वितरित किया गया. संस्था के अनुसार सैनेटरी पैड व साबुन का यह वितरण प्रतापगढ़ व जौनपुर के 400 किशोरियों के साथ आगामी 4 -5 माह तक प्रतिमाह निःशुल्क वितरित किया जायेगा. इस दौरान कुछ किशोरियों ने अपने अनुभव भी साझा किये.

Share this story