SBI T-20 Media Cup -TOI और Indian Express के बीच खेला जाएगा
13 फरवरी से क्रिकेट पिच पर SBI T-20 Media Cup में पत्रकार बिखेरेंगे अपना जलवा

SBI Media Cup
uttar pradesh SBI T20 Media Cup Lucknow (Sports Khabar)लखनऊ फरवरी आने वाली 13 फरवरी से राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मीडियाकर्मी एसबीआई टी-20 मीडिया कप के दौरान पिच पर बल्ले और गेंद की साथ अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन ब्रांड मैनेजमेंट कंपनी कैवल्य कम्युनिकेशन के तत्वाधान में हो रहा है. 13 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले इस टी 20 मीडिया कप में राजधानी के समाचार पत्र स्थानों के साथ-साथ फोटो जर्नलिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, पी आर एडवर्टाइजर XI की टीमें भी हिस्सा लेंगी.
कैवल्य कम्युनिकेशन के सीईओ और एसबीआई टी -20 मीडिया कप 2021" टूर्नामेंट के ऑर्गनाइज़िंग सेकेट्री, विशाल मिश्र ने बताया कि एसबीआई, शालीमार, रेडिको खेतान, मेक माय ट्रिप, रेडिएंस, मेदांता, प्योरगानिक्स, एमएपीइआई, स्टार फ्यूचर के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट के का उद्देश्य मीडिया कर्मियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना हैं, जहां वे अपने रूटीन से हटकर अपने अपनी क्रिकेटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और अपने मीडिया की अन्य विधाओं में काम करने वाले साथियों के साथ मेलजोल बढ़ा सकें.
Update: Pool Announcement#SBIMediaCup2021 (13th Feb to 21st Feb)
— Media Cup T-20 (@MediaCupT20) February 8, 2021
Pool B:
1. Times of India-NBT
2. Pr-Advertisers XI
3. Indian Express
Sponsors: #SBI #Radico #Shalimar #MakeMyTrip #Medanta #Puregonix #MAPEI #StarFuture #Radiance
Organizer: @KaivalyaComm #Sports #Cricket #Media
टूर्नामेंट के पहले दिन पहला मैच सुबह 9 बजे से टाइम्स ऑफ़ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे से कंबाइंड प्रेस और दूरदर्शन-आल इंडिया रेडियो के बीच खेला जाएगा. इसी तरह 14 फरवरी को पहला मैच दैनिक जागरण और डिजिटल मीडिया की टीमों के बीच और दूसरा मैच फोटो जर्नलिस्ट और द पायनियर की टीमों के बीच खेला जाएगा.
15 फरवरी का सुबह की पाली में पहला मुकाबला अमर उजाला और दूरदर्शन-आल इंडिया रेडियो के बीच जबकि दूसरा मुकाबला टाइम्स ऑफ़ इंडिया और पीआर इलेवन के बीच होगा. 16 फरवरी को पहला मैच हिन्दुस्तान और द पायनियर की बीच जबकि दूसरा मैच डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीमों के बीच होगा. 17 फरवरी को अमर उजाला व कंबाइंड प्रेस और दूसरा मैच पीआर इलेवन व इंडियन एक्सप्रेस के बीच होगा.
18 फरवरी को पहला मैच हिंदुस्तान टाइम्स और फोटो जर्नलिस्ट, जबकि दूसरा मैच दैनिक जागरण बनाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया होगा. लीग मैचों में अपने अपने पूल में विजेता रही टीमों के बीच पहला सेमी फाइनल मैच 19 फरवरी को और दूसरा 20 फरवरी को होगा, जबकि सेमी फाइनल मैचों की विजेता टीमों के बीच एसबीआई टी-20 कप के लिए 21 फरवरी को फाइनल्स में टक्कर होगी.