PM Modi की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा महंगा पंहुचा जेल
मुसलिम व्यक्ति शब्बीर ने अपने फेसबुक एकाउंट के पीएम नरेन्द्र मोदी की कई फोटो एडिट करके आपत्तिजनक तरीके से पोस्ट की

shabbir accused of edited photo posted on social media send to jail
State Crime News UP Balrampur - यूपी के बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की फोटो एडिटिंग करके आपत्तिजनक पोस्ट करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मामले में देहात कोतवाली की पुलिस ने व्यक्ति को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के पीलीभीत गांव के रहने वाले शब्बीर के खिलाफ उसी गांव के युवक रामधीरज ने कोतवाली देहात में लिखित शिकायत की थी की गांव के ही रहने वाले मुसलिम व्यक्ति शब्बीर ने अपने फेसबुक एकाउंट के पीएम नरेन्द्र मोदी की कई फोटो एडिट करके आपत्तिजनक तरीके से पोस्ट की है जिससे गांव में शब्बीर के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
थाना कोतवाली देहात-मा0 प्रधानमंत्री की एडिट की गयी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार@Uppolice @dgpup@CMOfficeUP@InfoDeptUP@PrashantK_IPS90@hemantkutiyal@AwasthiAwanishK@AdgGkr@digdevipatan @shravastipolice @bahraichpolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/9U9nVfgmEp
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) January 12, 2021
शिकायत मिलने पर हरकत में आई balrampur Police ने श्रावस्ती जिले के बार्डर से आरोपी व्यक्ति शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया। Balrampur Police कोतवाली देहात की पुलिस ने शब्बीर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।